जाट महासभा ने सिसौली पंचायत के लिए रवाना किया प्रचार रथ
जाट बाहुल्य गांवों में जाकर ग्रामीणों को किया जायेगा रक्तदान और एकजुटता के लिए प्रेरित
मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा के द्वारा सिसौली में प्रस्तावित सामाजिक पंचायत को सफल बनाने के लिए बुधवार को शहर से एक प्रचार रथ को गांवों के लिए रवाना किया गया। यह प्रचार रथ जाट बाहुल्य गांवों में जाकर महासभा की इस पंचायत के लिए ग्रामीणों को जागरुक करेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को सिसौली पंचायत में रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का काम किया जायेगा।
जनपद जाट महासभा के द्वारा 30 फरवरी को सिसौली में जाट आरक्षण और अन्य सामाजिक मामलों को लेकर पंचायत बुलाई है। इस पंचायत को लेकर जाट महासभा के द्वारा अनेक प्रकार से तैयारी की जा रही हैं। इसकी सफलता के लिए बुधवार को जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान द्वारा अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर बालाजी रोड नई मंडी कूकड़ा स्थल से एक प्रचार रथ को गांवों के लिए रवाना किया गया। धर्मवीर बालियान ने इस अवसर पर बताया कि यह प्रचार रथ पूरे जनपद के ग्रामीण अंचल का भ्रमण करते हुए जहां जाट महासभा की सामाजिक पंचायत की सफलता के लिए काम करेगा, वहीं किसान और मजदूरों के साथ ही सभी ग्रामीणों को इस अवसर पर रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण का मुद्दा समाज के लिए सबसे बड़ा काम है। इसी को लेकर समाज को एकजुट करने का काम हम करेंगे। इसके साथ ही समाज में फैली मृत्यु भोज, दहेज और नशा आदि अन्य कुरीतियों तथा सामाजिक बुराईयों को लेकर भी पंचायत बड़ा निर्णय लेगी। समाज के युवाओं को शिक्षा, सर्विस और कारोबार के साथ ही खेती बचाने और खेती को आधुनिक तकनीक अपनाकर लाभकारी बनाने के लिए आगे आने का न्यौता दिया जायेगा। उन्होंने सभी से इस महापंचायत में पहुंचने की अपील की है।