कफील खान हो सकते हैं यूपी में कांग्रेस का मुस्लिम चेहरा
कफील को कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी पार्टियों से सहानुभूति मिल रही है। प्रियंका गांधी इस मामले को लेकर पहले ही कफील के समर्थन मे प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।
X
नयन जागृति2020-09-05 06:29:43.0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस डाॅक्टर कफील खान को अपने मुस्लिम चेहरे के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी में हैं।
हाल में हाईकोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा एएमयू के डाॅ कफील खान आने वाले दिनों में सियायत में आने की तैयारी में हैं। कफील को कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी पार्टियों से सहानुभूति मिल रही है। प्रियंका गांधी इस मामले को लेकर पहले ही कफील के समर्थन मे प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। बताते हैं कि कफील ने कांग्रेस के प्रति झुकाव दिखाया है। उन्होंने कहा प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनका मुश्किल वक्त में समर्थन किया। मथुरा जेल से मेरी रिहाई के बाद उन्होंने फोन करके मुझसे बातचीत की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कफील कांग्रेस का मुस्लिम चेहरा होंगे।
Next Story