undefined

एमडीए के तुगलकी फरमान के खिलाफ कृष्ण गोपाल ने उठाई आवाज

महावीर चौक से प्र्रकाश चौक तक फसाड नियंत्रण योजना को लेकर एमडीए सचिव के समक्ष जताया विरोध, कहा-विभाग उठाये खर्च

एमडीए के तुगलकी फरमान के खिलाफ कृष्ण गोपाल ने उठाई आवाज
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्र्राधिकरण ;एमडीएद्ध के द्वारा फसाड योजना के अन्तर्गत महावीर चौक से प्र्रकाश चौक तक मार्किट को एक स्वरूप्र और एक रंग प्र्रदान करने के लिए उठाये जा रहे कदम को तुगलकी फरमान बताते हुए व्याप्रारी नेता कृष्ण गोप्राल मित्तल ने आवाज उठाते हुए विरोध किया। उन्होंने व्याप्रारियों के साथ इसके खिलाफ एमडीए कार्यालय प्रर प्र्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञाप्रन देकर साफ कर दिया कि यदि विभाग को योजना प्रर अमल करना है, सौन्दर्यकरण कराना है तो उसका खर्च भी खुद उठाये, व्याप्रारी कोई भी बदलाव अप्रने प्रैसे से नहीं करेगा।

संयुक्त व्याप्रार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोप्राल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में प्रदाधिकारियों द्वारा सोमवार को एमडीए सचिव आदित्य प्र्रजाप्रति को सौंप्रा गया, जिसमें उनको प्र्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच सौंदर्यकरण कराए जाने को लेकर व्याप्रारियों के समक्ष आ रही प्ररेशानियों से अवगत कराते हुए सौन्दर्यकरण का खर्च भी व्याप्रारियों से लेने के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए इसका विरोध किया गया। व्याप्रारी नेता कृष्णगोप्राल मित्तल ने कहा कि एमडीए द्वारा सौंदर्यकरण कराने हेतु प्र्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच दुकानदारों को नोटिस जारी किए व इस संबंध में दुकानदारों के साथ बैठक भी की गई। यह व्यवस्था एक तरह से तानाशाही है।

उन्होंने कहा कि इसमें व्यापारियों के समक्ष कई परेशानी पैदा हो रही हैं। काफी दुकानदार ऐसे हैं जो विभिन्न कंपनियों के डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर हैं उनकी दुकानों पर जो साइन बोर्ड लगे हैं वह कंपनियों के नाम व कलर के साथ लगे हैं, जिसको वह चाहते हुए भी नहीं बदल सकते हैं और इनको लगाने पर कई कई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। केवल दुकानों के शटर एक समान रंग के कराए जा सकते हैं जिनको संबंधित विभाग द्वारा ही कराया जाए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि एमडीए अनावश्यक दबाव व्यापारियों पर बना रहा है कि इसका खर्च भी वो ही करेंगे। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा संयोजक राकेश त्यागी, सतप्राल मान, सुनील तायल, सरदार बलविंदर सिंह, शलभ गुप्ता, पवन वर्मा, मनोज जैन, विक्की चावला, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा, भूपेंद्र गोयल, राजकुमार कालरा, तरुण मित्तल, शिवकुमार अग्रवाल, अतुल गोयल, विक्की अरोरा, हरिओम शर्मा, अभिमन्यु मित्तल, हेमंत मित्तल, शुभम अग्रवाल सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

एमडीए सचिव के व्यवहार को लेकर व्यापारियों में गुस्सा

मुजफ्फरनगर। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति से मिलने के लिए जब कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारी नेता कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने ज्यादा संख्या में व्यापारियों को देखकर कह दिया कि केवल दो चार जिम्मेदार यहां रूके और बाहर चले जायें। इसको लेकर कृष्ण गोपाल मित्तल ने इसे व्यापारी समाज का अपमान बताते हुए मौके पर ही कड़ा ऐतराज जताया और विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जाने की बात है तो सबसे पहले वो ही बाहर जायेंगे, व्यापारी के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एमडीए को दूसरी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए न कि व्यापारियों को सौन्दर्यकरण के नाम पर परेशान किया जाये। सरकूलर रोड डिवाइडर को ठीक कराया जाये, फैंसी लाइट एवं पौधारोपण विभाग करे, विद्युत तारों का मामला भी सुधारा जाये।

Next Story