undefined

ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखे गए श्रमिक परिवारों को कराया बंधन मुक्त

बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा ने श्रम विभाग के साथ की कार्यवाही, बच्चे भी थे बंधक, सभी को भिजवाया अपने घर

ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखे गए श्रमिक परिवारों को कराया बंधन मुक्त
X

मुजफ्फरनगर। ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखे गये श्रमिक परिवारों की शिकायत के मामले में शुक्रवार को बाल कल्याण समिति और श्रम विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। टीम को श्रमिक परिवार बंधक मिले तो उन्होंने ईंट भट्टे के मालिक से बात की ओर श्रमिक परिवारों को बंधन मुक्त कराते हुए उनको अपने अपने घर भिजवाने का काम किया। इसके साथ ही ईंट भट्टा संचालक को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। इन बंधक परिवारों में बच्चों को भी भट्टे पर बंधक ही बनाकर रखा गया था। इस मामले में पीड़ितों के सम्बंध में आॅनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीना देवी, सदस्य पिंकी रानी तथा सदस्य संदीप कुमार द्वारा एक ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखे गए श्रमिक परिवारों को बंधन मुक्त कराया गया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा रीना देवी, सदस्य पिंकी रानी तथा सदस्य संदीप कुमार द्वारा ब्लाक चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखे गए श्रमिक परिवारों को बंधन मुक्त कराकर उनको सुरक्षित अपने गांव भेजा गया। परिवारों के साथ बच्चे भी ईंट भट्टे पर बंधक के रूप में रह रहे थे। बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा ने बताया कि ईंट भट्टे पर प्रकरण की शिकायत बचपन बचाओ आंदोलन की साइट पर ई-मेल के माध्यम से की गई थी। प्रकरण में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालेश्वर, नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह, कानूनगो प्रवीण गुप्ता, उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि ईंट भट्टे पर से सभी पीड़ित श्रमिक एवं बच्चों को मुक्त करा कर उनके घर सुरक्षित भेजा गया। इससे पहले वहां से मिले श्रमिकों के बच्चों की काउंसलिंग परामर्शदाता बिलकिस द्वारा की गई।

Next Story