undefined

MUZAFFARNAGAR-किशनपुर ईंट भट्टे में गिरे मजदूर की जलकर मौत

परिजनों के साथ मजदूरों ने शव रखकर भट्टे पर किया हंगामा, मांगा मुआवजा

MUZAFFARNAGAR-किशनपुर ईंट भट्टे में गिरे मजदूर की जलकर मौत
X

मुजफ्फरनगर। रविवार की सुबह भोपा क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर हुए हादसे के दौरान मजदूर ईंट भट्टे में जा गिरा, जिससे जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत होने के कारण मजदूरों और परिजनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। मजदूर का शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया और मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में भौराकला निवासी व्यक्ति ने ईंट भट्टा लगा रखा है, जिस पर नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी 25 वर्षीय बसंत ईंट भट्टे पर कच्ची ईंट भराई का कार्य करता था। रविवार को वह चाय बनाने के लिए भट्टे पर गया। जैसे ही वह भट्टे पर पहुंचा तो भट्टे के ऊपर रखा सेलेब टूट गया, उसके टूटने से बसंत ईंट भट्टे में अंदर गिर गया, वहां काम कर रहे मजदूरों के शोर मचाने पर सभी वहां पर इकट्ठा हो गए और बड़ी मुश्किल से ईंट भट्ठे के अंदर से बसंत को बाहर निकाला गया, तब तक बसंत की जल कर मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली तथा मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए थे। परिजनों ने घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए मुआवजे की मांग की और शव को उठने नहीं दिया। परिजनों के साथ दूसरे मजदूरों ने भी ईंट भट्ठे पर प्रदर्शन करते हुए खूब हंगामा किया। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला। ईंट भट्ठे के मालिक, परिजनों के बीच वार्ता कराई गई। दोपहर तक भी हंगामा चलता रहा।

Next Story