स्टील फैक्टन्न्ी के कर्मचारियों से लाखों की लूट
X
Kuldeep Singh10 Jan 2025 3:09 PM IST
अलीगढ़। बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्टील फैक्टरी के कर्मचारियों से लाखों रुपये लूटे। कर्मचारी फैक्टरी से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास कोतवाली के गांव नगला जार स्थित लक्ष्मी स्टील फैकटन्न्ी के कर्मचारी सुशील पाठक व भोला आज सुबह 10 बजे बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे। दो लुटेरे बुलट बाइक पर आए, रास्ते में कर्मचारियों को रोक लिया। बदमाश तमंचा दिखाकर कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी के स्वामी का पहले बर्खास्त सिपाही के गैंग ने अपहरण भी किया था। बदमाश पहले फैक्टरी से बाहर माल लेकर जाते हुए एक टन्न्क को भी लूट चुके हैं।
Next Story