undefined

हिंदू हितों पर सोई भाजपा सरकार को जगाने सड़कों पर उतरेंगे ललित मोहन के क्रांतिवीरः शरद

बढ़ती मुस्लिम आबादी, हिंदू युवाओं की बेरोजगारी और बांग्लादेश प्रकरण को लेकर क्रांतिसेना की जनाक्रोश रैली को कार्यकर्ता तैयार

हिंदू हितों पर सोई भाजपा सरकार को जगाने सड़कों पर उतरेंगे ललित मोहन के क्रांतिवीरः शरद
X

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना कार्यालय पर आयोजित बैठक मे पार्टी पदाधिकारियों द्वारा 22 दिसंबर को क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में होने वाली विराट जनआक्रोश रैली मंे कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या मंे शामिल होने क़ा आह्वान किया गया। क्रांतिसेना महासचिव पंडित संजीव शंकर व मंडल अध्यक्ष शरद कपूर के संचालन मे आयोजित बैठक में क्रांतिसेना नेताओं ने कहा कि आज हिन्दू अपने ही देश मे राजनैतिक दलों कि उपेक्षा का शिकार हो रहा है। देश मे विस्फोटक रूप से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, हिन्दू बेरोजगार युवाओं की लगातार बढ़ रही फौज पर किसी क़ा ध्यान नहीं हैं। बांग्लादेश मंे हिन्दुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचारों पर सरकार के साथ साथ तमाम विपक्षी दल मौन धारण किये हुए है। हर किसी को मुस्लिम के थोक वोट बैंक हासिल करने की चिंता सताए हुए है। यही कारण है कि आज हिन्दू बीजेपी को सत्ता में लाने के बावजूद भी बेबस है। क्रांतिसेना नेताओं ने कहा कि इन्हीं कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर 22 दिसंबर को केंद्र कि आंख खोलने के लिए क्रांतिवीर सड़कों पर उतरेंगे।


बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ आलोक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, शिव सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह मोहन, पंडित मगत राम, संजीव वर्मा, अनुज चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, राजन वर्मा, आदित्य कश्यप, सुनील प्रजापति, सहेन्द्र कश्यप, बृजपाल कश्यप, योगेंद्र सैनी, पिंकू कश्यप, आशीष मिश्रा, शैंकी शर्मा, उज्जवल पंडित, अमन पारचा, सुरेश शर्मा, हेम कश्यप, वेदप्रकाश धीमान, दीपांशु, शैलेन्द्र, राजेश अरोरा, राजेंद्र तायल, सचिन कुमार, अंकुर जैन, राकेश धीमान, सागर गोयल, जोनी कश्यप, अर्जुन गोस्वामी, नीरज सैनी, भोला पाल, विपिल गुप्ता, प्रदीप जैन, रितिक कुमार, अनिल कुमार, दीपक प्रजापति, अमित शर्मा, बिजेंद्र, रविन्द्र, मितलेश गिरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story