कबड्डी खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत से हड़कम्प
फुगाना के गांव गढ़मलपूर सागडी में छह दिन पूर्व हुई युवतियों की मौत को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी, पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ; मोबाइल फोन को लेकर रात्रि में दोनों बहनों के बीच हुए विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की चर्चा, पिता पर भी आरोप
मुजफ्फरनगर। जनपद के एक गांव में दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत हो जाने और परिजनों के द्वारा दोनों ही बहनों का अंतिम संस्कार चुपचाप कर दिये जाने के मामले का खुलासा होने से पुलिस में हड़कम्प मच गया। इस गांव में घटना के छह दिन बाद पुलिस पहुंची और दोनों मृतक बहनों की मौत के बारे में उनके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अन्य परिजनों से भी मौत वाली उस रात को हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। पुलिस अभी इस प्रकरण में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, पुलिस अफसरों का केवल इतना कहना है कि संदिग्ध मौत की सूचना के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। मृतक दोनों बहन कबड्डी की खिलाड़ी थीं और बुढ़ाना के कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती थीं।
जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव गढ़मलपुर सागडी में दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत का मामला पुलिस के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस भी दो सगी बहनों की एक ही रात में मौत हो जाने और इसके बाद परिजनों के द्वारा गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर देने की सूचना मिलने के भी सतर्क हो गई और गांव में पहुंचकर जहां मृतक युवतियों के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो वहीं अन्य परिजनों से सभी मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए गांव में लगाया है ताकि सही जानकारी सामने आ सके। इसके साथ ही आस पडौस के लोगों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ करने की खबर सामने आई है। हालांकि पुलिस अफसर इस बारे में कोई भी सटीक जानकारी देने से बच रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार गांव गढमलपुर सागडी निवासी दो सगी बहनें बुढ़ाना के एक डिग्री कॉलेज में स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती थी। बताया गया है कि 17 जनवरी की रात्रि में दोनों बहनों के बीच घर में ही मोबाइल फोन को लेकर आपसी विवाद हुआ। परिजनों ने दोनों को डांटकर सुला दिया था। दोनों बहने उस रात सो गई तो फिर अगली सुबह वो नहीं उठी और बिस्तर पर ही उनको मृत पाया गया। इसमें सूत्रों का कहना है कि दोनों ने ही रात्रि में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था और उसी के प्रभाव के कारण उनकी रात्रि में मौत हो गई। सवेरे जब परिजनों ने दोनों बहनों को मृत पाया तो उनके भी होश उड़ गये थे। दोनों बहनों की मौत की सूचना पुलिस को दिये बिना ही परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों बहनें कबड्डी की खिलाड़ी बताई गई हैं। वो इसके लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहीं थी। वहीं सूत्रों के अनुसार बहनों की मौत को लेकर उनके पिता भी आरोप लगे हैं। उनकी मौत को ऑनर किलिंग के रूप में भी देखा जा रहा है, लेकिन इसके लिए कोई साक्ष्य अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस ने गुरूवार को भी इस प्रकरण में परिजनों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस अफसर इसमें कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि गांव में दोनों बहनों की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही हैं। पुलिस सूत्रों का इतना ही कहना है कि दो बहनों की मौत की सूचना के बाद पूछताछ कर छानबीन की जा रही है। इस प्रकरण में सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद एसपी देहात आदित्य बंसल ने वीडियो बाइट जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर के अनुसार गांव गढ़मलपुर सागडी में दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। सभी तथ्यों को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है।