undefined

पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए 23 को वकीलों की हड़ताल

आंदोलन को तेज करने के लिए बनी रणनीति, 13 सितम्बर को वेस्ट यूपी में डीएम कार्यालय पर होगा प्रदर्शन

पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए 23 को वकीलों की हड़ताल
X

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के लिए चल रहे आंदोलन को अब और गति प्रदान करने के लिए रणनीति बनाई गई है। इसके लिए अगस्त और सितम्बर में बैठकों के साथ ही सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसमें वेस्ट यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर अधिवक्ता प्रदर्शन करेंगे और हड़ताल की जायेगी।

सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेन्द्र कुमार मलिक ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश की बैठक शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन बुलंदशहर में आयोजित की गई। अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व संचालन संयोजक विनोद कुमार चैधरी ने किया। इस बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों से आये बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आंदोलन को लेकर अपने विचार रखे। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी दिनों में होने वाली हड़तालों और आंदोल को सभी को जोड़ते हुए अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्नान पर 23 अगस्त व 13 सितम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। 26 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता अपने-अपने जिलों में मशाल जुलूस निकालेंगे। दो सितम्बर को रजिस्ट्री कार्यालय बंद कराकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना हेतु प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय लिया जायेगा। 16 सितम्बर को केंद्रीय संघर्ष समिति वेस्ट यूपी के पदाधिकारियों की बैठक जिला बार एसोसिएशन मेरठ में होगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Next Story