undefined

MUZAFFARNAGAR-किसान से दस हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

कसौली के किसान से जमीन के प्रकरण में मुकदमा दर्ज करवाने के नाम पर मांगे थे 50 हजार रुपये, सहारनपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने किसान से रिश्वत के रुपये लेते हुए दबोचा, तहसील में मचा हड़कम्प

MUZAFFARNAGAR-किसान से दस हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। तहसील सदर के अन्तर्गत आने वाले गांव कसौली के एक किसान से जमीन प्रकरण के निस्तारण के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे लेखपाल को सहारनपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने किसान से दस हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल द्वारा किसान से रिश्वत लिए जाने के दौरान उनकी गिरफ्तार के साथ ही तहसील में हड़कम्प मच गया। एंटी करप्शन की टीम आरोपी लेखपाल को पकड़कर थाने ले गई और वहां उससे घंटों तक पूछताछ की गई।

तहसील सदर के अन्तर्गत चरथावल क्षेत्र के गांव कसौली निवासी पूर्व प्रधान श्री चन्द्र बोस किसान भी हैं। उनकी जमीन का प्रकरण लम्बे समय से चला आ रहा है। इस प्रकरण के निस्तारण के लिए सम्बंधित लेखपाल को भी अर्जी दी गई थी, जिस पर जांच चल रही है। बुधवार को किसान श्री चन्द्र बोस से मामले के निपटारे में रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन सहारनपुर से आई टीम ने चरथावल क्षेत्र के लेखपाल पंकज कुमार धीमान को दबोच लिया। उनके पास से रिश्वत में लिये गये दस हजार रुपये के चिन्हित नोट भी बरामद कर लिये गये। टीम लेखपाल को गिरफ्तार करने के साथ ही गाड़ी में डालकर थाना खालापार ले आई। यहां पर घंटों तक उससे पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम द्वारा गांव कसौली निवासी पूर्व प्रधान किसान चन्द्र बोस की शिकायत पर लेखपाल को गिरफ्तार किया गया।

लेखपाल जमीन के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर 50 हजार की मांग रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व किसान श्री चन्द्र बोस द्वारा सहारनपुर पहुंचकर एंटी करप्शन विभाग में मामले की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद एंटी करप्शन ने जांच कराई और बुधवार का दिन कार्यवाही के लिए तय किया गया। पूर्व नियोजित प्लान के साथ टीम किसान को लेकर तहसील सदर पहुंची और चिन्हित कर दस हजार रुपये के नोट किसान को दे दिये गये। किसान ने लेखपाल से सम्पर्क किया और लेखपाल के आने पर जब उसने किसान से पैसों की डिमांड की तो किसान ने टीम से मिले दस हजार रुपये लेखपाल को थमा दिये। इसी दौरान टीम के सदस्यों ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। इस सम्बंध में तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड ने बताया कि चरथावल क्षेत्र के हल्का लेखपाल पंकज कुमार धीमान को एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली है। प्रकरण में कानूनगो से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही विभागीय स्तर पर कार्यवाही शुरू की जायेगी। इस सम्बंध में एसडीएम सदर को भी अवगत करा दिया गया है।

Next Story