undefined

लायन्स क्लब दिव्य ने विवेकानन्द इण्टर काॅलेज में मनाया गणतंत्र दिवस

क्लब के पदाधिकारियों ने काॅलेज को दिये दो कम्प्यूटर, बच्चों को किया सम्मानित

लायन्स क्लब दिव्य ने विवेकानन्द इण्टर काॅलेज में मनाया गणतंत्र दिवस
X

मुजफ्फरनगर। लायन्स क्लब दिव्य के द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस गांव जटमुझेडा स्थित स्वामी विवेकानन्द कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज में धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने विद्यालय में बच्चों की शिक्षा के लिए दो कम्प्यूटर भी दान दिये, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उपहार और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।


शुक्रवार को लायन्स क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर द्वारा 75वां गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब द्वारा गांव जटमुझेडा स्थित स्वामी विवेकानन्द कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज में पहुंचकर विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता रानी एवं स्नेहा तथा अन्य शिक्षिकाओं के साथ ध्वजारोहण किया। बच्चों ने राष्ट्रगान के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रभक्ति के भाव को प्रकट किया और राष्ट्र के उत्थान के लिए सभी से सहयोग की भावना का संदेश दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्र और समाज की उन्नति के साभ मिलकर काम करने की बात कही गयी। यहां पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालय के बच्चों को क्लब के पदाधिकारियों की ओर से उपहार भेंट कर उनको सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। क्लब के द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए दो कम्प्यूटर प्रदान किये गये। इसके साथ ही बिन्दल गु्रप आॅफ इंडस्ट्रीज के अनिल बिन्दल की ओर से काॅलेज में बच्चों को पाठय सामग्री पुस्तक, रजिस्टर, काॅपी और पैन इत्यादि भी वितरित की गई।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन्स क्लब दिव्य के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, अनिल बिन्दल, गिरीश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, सुलेख मित्तल, पवन अग्रवाल, अमित गर्ग, अजय कुमार गर्ग, विनय शर्मा, अंकित बिन्दल, अविन अग्रवाल, श्याम गुप्त, संदीप संगल, प्रेमपाल, सरिता अग्रवाल, कामिनी सिंघल, शर्मिला मित्तल, किरण अग्रवाल और सुनील कुमार जैन आदि मौजूद रहे। क्लब के सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


Next Story