लायंस क्लब दिव्य ने महाकुंभ के लिए दान की थालियां और थैले
X
Dilsad Malik3 Jan 2025 4:38 PM IST
मुजफ्फरनगर। प्रयागराज महाकंुभ के लिए चलाये जा रहे सहयोग अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को लायंस क्लब दिव्य के द्वारा भी अपनी ओर से सहयोग प्रदान करते हुए थालियां और थैले दान किये गये।
लायंस क्लब दिव्य के द्वारा श्रवण गर्ग और संदीप सिंघल के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ के लिए एक थाली और एक थैला अभियान के अन्तर्गत थैले व थालियां वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटेलनगर नई मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने अपने अपने स्तर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए थैले और थालियां उपलब्ध कराई।
Next Story