undefined

लायंस क्लब दिव्य ने महाकुंभ के लिए दान की थालियां और थैले

लायंस क्लब दिव्य ने महाकुंभ के लिए दान की थालियां और थैले
X

मुजफ्फरनगर। प्रयागराज महाकंुभ के लिए चलाये जा रहे सहयोग अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को लायंस क्लब दिव्य के द्वारा भी अपनी ओर से सहयोग प्रदान करते हुए थालियां और थैले दान किये गये।

लायंस क्लब दिव्य के द्वारा श्रवण गर्ग और संदीप सिंघल के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ के लिए एक थाली और एक थैला अभियान के अन्तर्गत थैले व थालियां वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटेलनगर नई मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने अपने अपने स्तर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए थैले और थालियां उपलब्ध कराई।

Next Story