undefined

एम.जी. पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने मनाई होली

बच्चों को प्राकृतिक रंगों के साथ होली उत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया गया और अंत में होली की पारम्परिक मिठाई गुजिया के साथ सभी ने मुंह मीठा करते हुए बधाई दी।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने मनाई होली
X

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन में होली पर्व हर्ष एवं उल्लास से परिपूर्ण वातावरण के बीच मनाया गया। नर्सरी और केजी कक्षाओं के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने पहले अपनी अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में कक्षाओं में रंगों के साथ सुन्दर चित्रकला करते हुए अपनी कला प्रतिभा को साबित किया और इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मस्ती की। इस दौरान बच्चों को प्राकृतिक रंगों के साथ होली उत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया गया और अंत में होली की पारम्परिक मिठाई गुजिया के साथ सभी ने मुंह मीठा करते हुए बधाई दी।


एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि बुधवार को विद्यालय परिसर में किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ होली का त्योहार उल्लासपूर्वक मनाते हुए एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया। होली के इस मस्ती भरे उत्सव के बीच नन्हें मुन्ने बच्चों की होली के कारण विद्यालय परिसर रंगों से सराबोर हो गया और चारों ओर हर्ष व उल्लास की छटा बिखरी नजर आई। इससे पूर्व नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षाओं में होली के रंगों से परिचित कराने के लिए आयोजित चित्रकला गतिविधि में प्रतिभाग करते हुए अपने हाथ के पंजे के चित्र उकेरते हुए उनको विभिन्न रंगों से सजाने का काम किया। इस गतिविधि में प्रतिभागिता के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये। बाद में बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं और सहपाठियों के साथ होली खेली और तिलक करते हुए खूब रंग और गुलाल उड़ाये।


प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बच्चों को दिये अपने संदेश में उनको होलिका दहन, उत्सव और रंग व गुलाल से जुड़े महत्व को समझाते हुए होली के दिन प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। अंत में बच्चों को गुजिया मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम में किंडरगार्टन के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Story