undefined

MUZAFFARNAGAR--24 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

शहर से विभिन्न मार्गों से होती हुए गांधी कालोनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर एक विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न होगी।

MUZAFFARNAGAR--24 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
X

मुजफ्फरनगर। इस्काॅन प्रचार समिति पिछले वर्षों से पारनगर शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष यह रथयात्रा 24 जून दिन शनिवार को मेहता क्लब से दोपहर 3 बजे निकाली जायेगी, जो कि शहर से विभिन्न मार्गों से होती हुए गांधी कालोनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर एक विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न होगी। जगन्नाथ रथयात्रा में इस वर्ष देश-विदेश से इस्काॅन भक्तों के आने की उम्मीद है।

नई मण्डी पटेलनगर स्थित आवास पर मनीष कपूर के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उक्त जानकारी आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा दी गई। मनीष कपूर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के नगर आगमन पर 23 जून को एक संकीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन शगुन पैलेस विश्वकर्मा चैक में शाम 7ः30 बजे से हरिकृपा तक होगा तथा 24 जून को प्राप्त 10ः00 बजे से दिव्य संकीर्तन व महाप्रसादम का भी आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा, जो कि अजय कपूर एवं मनीष कपूर मीनू पेपर मिल्स के निवास स्थान पर होगा। भव्य रथयात्रा के उपरान्त अगले दिन बधाई उत्सव एवं प्रसादम भरतिया कालोनी में गौरव गर्ग के निवास स्थान पर होगा। इस्कान प्रचार समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी मुजफ्फरनगरवासियों से भगवान जगन्नाथ के त्रिदिवसीय कार्यक्रम में सपरिवार आने की प्रार्थना की गई है। मनीष कपूर ने कहा कि ब्रह्माण पुराण में कहा गया है कि जो मानव भगवान जगन्नाथ के रथ के रस्से को खींचता है, उनके लिए नृत्य करता है और उनका दिव्य प्रसाद प्राप्त करता है उसके जन्मों-जन्मों के करोडो पापों का नाश हो जाता है।

Next Story