undefined

महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी गद्दी मठ में दी गई भू समाधि

पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के अलावा हरि गिरि, रविंद्रपुरी महाराज और मौनी स्वामी सहित सैकड़ों साधु महात्मा यहां मौजूद थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अंतिम यात्रा के साथ चल रहे थे।

महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी गद्दी मठ में दी गई भू समाधि
X

प्रयागराज। देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के साधु संतों की मौजूदगी मेे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि पार्थिव शरीर को समाधि दे दी गई।

महंत नरेंद्र गिरि को बैठी हुई अवस्था में भू समाधि दी गई है। साधू-संतों के साथ ही जनता भी वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंची। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे तक किया। शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। यहां से शव को संगम में स्नान के बाद मठ ले जाया गया। इससे पहले बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी गद्दी मठ में भू समाधि दी गई। उन्होंने अपने सुसाइड नोट इस स्थान पर भू समाधि देने की इच्छा जताई थी।

समाधि स्थल पर सभी साधु संतों और महात्माओं ने अखाड़ों की परंपरा के अनुरूप महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर पर जल, पुष्प, गुलाल का छिड़काव किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी 13 अखाड़ों के महंत और महामंडलेश्वर मठ में मौजूद रहे। पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के अलावा हरि गिरि, रविंद्रपुरी महाराज और मौनी स्वामी सहित सैकड़ों साधु महात्मा यहां मौजूद थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अंतिम यात्रा के साथ चल रहे थे।

Next Story