undefined

जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी में मानस्तंभ भूमि पूजन महामहोत्सव शुरू

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और सभासद सीमा जैन ने सैंकड़ों श्र(ालुओं की मौजूदगी में किया शिलान्यास पूजन

जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी में मानस्तंभ भूमि पूजन महामहोत्सव शुरू
X

मुजफ्फरनगर। 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी नई मंडी की पावन धरा पर त्रिदिवसीय मानस्तंभ भूमि पूजन शिलान्यास महामहोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और वार्ड संख्या 33 की सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन ने मानस्तंभ भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विधि विधान से शिलान्यास किया।


मंदिर परिसर में षष्ठपट्टाचार्य सराकोधारक ज्ञान सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं सप्तम पट्टाचार्य 108 ज्ञेय सागर जी महाराज (ससंघ), मुनि 108 ज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि 108 नियोग सागर जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को भूमि पूजन महामहोत्सव का शुभारंभ हुआ। मानस्तंभ के शिलान्यास कर्ता मुख्य रूप से हंस कुमार जैन, सरोज जैन, मनीष जैन, अंशु जैन, पूर्व दिशा में चंद्र मोहन जैन, जितेंद्र जैन टोनी, मुकेश जैन, राजेश जैन, अमित जैन, दिव्यांश जैन, सक्षम जैन, चिराग जैन, पवित्र जैन, संस्कार जैन, भव्य जैन, दक्षिण दिशा में संतोष जैन, अखिलेश जैन, सभासद सीमा जैन, अविरल जैन, परी जैन, ललित जैन, उत्तर दिशा में मदन लाल जैन, सुशीला जैन, मनोज जैन, विपिन जैन, विकास जैन, पश्चिम दिशा में सुभाष चंद्र जैन, मणिकांत जैन, सचिन जैन, मोनिका जैन, ईशान जैन, संयम जैन के करकमलों द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य पंडित पवन जैन दीवान (सागर) ने भव्य रूप से भूमि पूजन शिलान्यास की धार्मिक विधि को सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम निदेशक डा. जयकुमार जैन एवं सह निर्देशक पंडित सुनील कुमार जैन मेरठ रहे। कार्यक्रम में पंच परमेश्वर कलश उमा जैन मातेश्वरी शीतल जैन सी.ए., निधि जैन, नमय जैन, प्रक्षाली जैन, राजेश कुमार जैन, दिव्या जैन गर्ग, मुकेश जैन, अमित जैन एवं आधारशिला स्थापनकर्ता का दायित्व अशोक जैन, भूषण लाल जैन, योगेश जैन, सुशील जैन, सतीश जैन, आशीष जैन सीए ने निभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शांति नाथ दिगंबर जैन युवा संघ, जैन मिलन शांतिनाथ परिवार, ज्ञानोदय क्लब परिवार, महिला जैन मिलन अरिहंत, भारतीय जैन महासंघ, दिगंबर जैन महा समिति आदि संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, महामंत्री जितेंद्र जैन (टोनी), कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रेमचंद, संजय जैन, उपमंत्री सुखमाल चंद जैन, विभोर जैन एवं मंदिर कमेटी के संरक्षणगण जवाहरलाल जैन बजाज, चंद्र मोहन जैन, हंस कुमार जैन, सतीश चंद जैन सीए, रवि जैन, अशोक जैन पीएनबी, वीरेंद्र जैन, सुरेश जैन सपरिवार उपास्थित रहे।


कार्यक्रम में स्वर्णशीला, नवरत्न शीला, रजत शीला, ताम्रशिला, स्वास्तिक शीला एवं ज्ञान सागर जी शीला के माध्यम से सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने कूपन लेकर अपने परिवार द्वारा शीला रखकर धर्म लाभ प्राप्त किया। इन शिलांग की कूपन व्यवस्था में अभिषेक जैन, सुनील जैन, नितेश जैन, नितिन जैन, विभोर जैन, अतुल जैन, रूपल जैन, गौरव जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था में विपिन जैन, विकास जैन, सचिन जैन आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत भोजन नरेंद्र जैन, विपिन जैन, संजय जैन, राजीव जैन द्वारा किया गया। भोजन व्यवस्था में मुख्य रूप से सहयोग वीरेंद्र जैन शाहपुर वाले नवनीत जैन बजाज आदि का रहा।

Next Story