undefined

ACHIEVEMENT--कर्तव्य पथ पर ‘शक्ति स्वरूप’ दिखाने वाली मुजफ्फरनगर की मासूमा ने जीता दिल

महिला सशक्तिकरण आधारित झांकी अव्वल रहने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कराया फोटो शूट, रक्षा राज्यमंत्री ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

ACHIEVEMENT--कर्तव्य पथ पर ‘शक्ति स्वरूप’ दिखाने वाली मुजफ्फरनगर की मासूमा ने जीता दिल
X

मुजफ्फरनगर। 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो के समक्ष भारतीय जवानों ने जहां शौर्य प्रदर्शन किया, वहीं देश के राज्यों और विभागों की ओर से चुनिंदा लोगों ने भी अपने अपने सांस्कृतिक इतिहास का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ इस परेड में हिस्सा लिया। ऐसी ही एक झांकी के साथ कर्तव्य पथ पर निकली परेड में सहभागिता करने वाली जनपद की बेटी मासूमा जैदी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से टीम के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है। इससे मासूमा के परिवार में हर्ष का वातावरण है तो इस बेटी की उपलब्धि पर जनपद मुजफ्फरनगर भी गौरवान्वित हो रहा है।


76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड समारोह आयोजित किया गया। इसमें जहां सैन्य बलों के जवानों ने शौर्य प्रदर्शन किया तो वहीं झांकियों के माध्यम से भी अलग अलग राज्य और विभागों के कार्यों को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से महिला एवं बाल कल्याण विषय में महिला सशक्तिकरण आधारित झांकी का प्रस्तुतिकरण कर्तव्य पथ पर किया गया। इसमें टीम के साथ जनपद के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी अमजद अली उर्फ मोमा की बेटी मासूमा जैदी ने एक महिला चिकित्सक की भूमिका में प्रतिभाग किया। इस झांकी को विभागीय श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर चुना गया। इसके लिए आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के द्वारा मासूमा जैदी और टीम में शामिल अन्य प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मासूमा जैदी की इस उपलब्धि के कारण उनके परिवार में हर्षाेल्लास का वातावरण बना हुआ है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चयनित झांकियों के टीम मैम्बरों के साथ फोटो सेशन भी कराया गया।


यह सम्मान पाने से प्रसन्न मासूमा जैदी ने बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग भारत सरकार की इस झांकी को महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया। इसमें भारत की महिला के शक्ति स्वरूप को दर्शाते हुए संदेश दिया गया कि भारतीय महिला सशक्त, शक्तिशाली और किसी भी क्षेत्र में किसी भी पेशे या व्यवसाय को अपनाने के लिए स्वतंत्र है, चाहे वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, प्रशासन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता या अंतरिक्ष ही क्यों न हो। यह छवि आज की सशक्त भारतीय महिला की ताकत और मल्टीटास्किंग कौशल को रेखांकित करती है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सशक्त नारी, सशक्त भारत की भावना को मूर्त रूप देने वाली साबित रही। इस सफलता को मासूमा ने टीम की जीत बताते हुए कहा कि देश में प्रथम स्थान पर अवार्ड पाना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। अमजद अली ने बताया कि उनकी बेटी मासूमा जैदी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीसीए की शिक्षा ग्रहण कर रही है। इससे पहले साल 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह में भी मासूमा ने झांकी में प्रतिभाग किया था और अवार्ड पाया था। मासूमा ने यह उपलब्धि हासिल कर मुजफ्फरनगर जनपद को भी गौरवान्वित करने का काम किया है। इसकी जानकारी मिलने पर नाते रिश्तेदार, पडोसियों और दोस्तों ने भी मासूमा को बधाई दी है।

Next Story