undefined

दलित युवक की हत्या पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा

मैनपुरी में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दलित युवक की हत्या पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा
X

लखनऊ। बसपा की मुखिया मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खडा करते हुए गत दिवस मैनपुरी में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने गत दिवस मैनपुरी में दलित युवक की हत्या की चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश में हत्या की बढ़ती घटनाओं को कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाला बताया है। मंगलवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोविंद चैहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह तथा बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनाएं बेहद-दुखद हैं। उन्होंने कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनकी आर्थिक मदद करने की मांग की।

Next Story