मायावती ने की तांडव से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन हटाने की मांग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है।
लखनऊ। वेब सीरीज तांडव पर घमासान के चलते मुंबई में बीजेपी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर लखनऊ में भी वेब सीरीज के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर समेत स्टारकास्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज होेने के बाद अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी वेब सीरीज से उन दृश्यों को हटाने की वकालत की है जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकते हैं।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि तांडव वेब सीरीज में धार्मिक और जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके संबंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है।