खतौली में 40 बीघा भूमि पर बन रही कालोनियों पर एमडीए ने चलाया बुलडोजर
पुलिस बल साथ लेकर अधिकारियों ने चार स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में निर्माण को कराया ध्वस्त
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा खतौली क्षेत्र में 04 स्थलों पर लगभग 40 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस दौरान एमडीए अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान लोगों का भी जमावडा हो गया था।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली के अन्तर्गत उपाध्यक्ष मु०वि०प्रा० श्रीमती कविता मीना के निर्देशन में मंगलवार को अवैध कॉलोनाइजर राहुल अरोड़ा आदि के द्वारा भूस्वामियों के साथ मिलकर सफेदा रोड फ्लाईओवर के पास, लगभग 10 बीघा भूमि में, अवैध कॉलोनाइजर मुबसरा कमर पत्नी आमिर अहमद आदि द्वारा तहसील के निकट बुआडा रोड पर भूस्वामियों के साथ मिलकर लगभग 12 बीघा में, अवैध कॉलोनाइजर विभूति गुप्ता आदि द्वारा ग्राम शेखपुरा में लगभग 15 बीघा में भूस्वामियों के साथ मिलकर, अवैध कॉलोनाइजर दिनेश जैन आदि के द्वारा गंगाधड़ी में पेट्रोल पंप के पीछे, जानसठ रोड पर लगभग 03 बीघे में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।
उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। बताया कि मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 04 स्थलों पर लगभग 40 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय पुलिस बल व प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंतागण के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर व मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार आदि भी मौके पर उपस्थित रहे।