चार अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुल्डोजर
विश्वकर्मा चौक के पास और नसीरपुर रोड पर करीब 50 बीघा भूमि पर बिना नक्शा पास कराये काटी जा रही थी कालोनियां
मुजफ्फरनगर। शहर के नजदीक चार अवैध कालोनियांे में की जा रही प्लाटिंग और निर्माण को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ;एमडीएद्ध द्वारा कार्यवाही करते हुए दो जेसीबी मशीनों के साथ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 50 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग और अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसके साथ ही मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी एमडीए के अधिकारियों द्वारा दी गई।
एमडीए की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि जनपद में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों को लेकर निरंतर विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये ही एमडीए के जोन संख्या 3 के अन्तर्गत नसीरपुर रोड और विश्वकर्मा चौक के पास अवैध रूप से कालोनियों काटकर प्लाट बेचे जा रहे थे। इसको लेकर एमडीए की टीम ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से आज ध्वस्तीकरण अभियान चलाते हुए चार कालोनियों में किये कये अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसके साथ ही मालिकों को नोटिस भी जारी किये गये हैं।
जोन 3 के सहायक अभियंता भरत पाल ने बताया कि मंगलवार को नसीरपुर रोड पर बसाई जा रही तीन अवैध कालोनियों के साथ ही विश्वकर्मा चौक के पास की जा रही अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्यवाही की गयी है। चार कालोनियों में करीब 50 बीघा भूमि पर यह अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसमें दो जेसीबी मशीनों के साथ अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है। इस कार्यवाही के दौरान जोन 3 के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, अवर अभियंता राजीव वर्मा, अवनीश गर्ग, विनय गर्ग, नायब तहसीलदार सदर और पुलिस बल मौजूद रहा।