undefined

गरीब चाट बाजार वालों के साथ खड़ी हुई सभासद सीमा जैन

पालिकाध्यक्ष को पत्र लिखकर की टाउनहाल चाट बाजार प्रकरण में रोजी-रोटी का अवसर न छीनने की मांग

गरीब चाट बाजार वालों के साथ खड़ी हुई सभासद सीमा जैन
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा टाउनहाल के बाहर लगने वाले चाट बाजार के वेंडरों के समर्थन में अब पालिका सभासद सीमा जैन और उनके पति युवा भाजपा नेता विकल्प जैन भी मजबूती के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस प्रकरण में उन्होंने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को पत्र लिखकर गरीब वेंडर की रोजी-रोटी के लिए संवेदनशील होकर निर्णय करने की मांग की है।

पालिका प्रशासन का निर्णय गलत-जनहितों के खिलाफ

सभासद सीमा जैन ने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को पत्र लिखकर गरीब वेंडरों की आवाज उठाते हुए चाट बाजार बंद करने के पालिका प्रशासन के निर्णय को गलत और जनहितों के विपरीत बताया है। यह भी नाराजगी जताई कि इतना बड़ा निर्णय लेने से पहले इसको बोर्ड के समक्ष नहीं लाया गया। सभासद सीमा जैन ने अपने पत्र में कहा कि नगर पालिका परिसर के बाहर परिवार का पालन-पोषण करने के लिए करीब चार दशकों से टाउनहाल मुजफ्फरनगर के गेट नम्बर एक से लेकर गेट नम्बर तीन के बीच मुख्य मार्ग की पटरी पर रेहड़ा, ठेला और ठिया पर चाट बाज़ार लगाकर मेहनत-मजदूरी कर क़रीब 100 गरीब परिवारों द्वारा अपने परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है।

बोर्ड को विश्वास में लिए बिना किया निर्णय

हमें खेद है कि नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर के द्वारा बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था बनाए, पालिका बोर्ड व इन चाट बाज़ार विक्रेताओं को विश्वास में लिए बिना अपनी आय के सबसे बड़े स्रोत चाट बाजार का ठेका खत्म करने के साथ पालिका को राजस्व की एक बड़ी हानि की ओर ले जाने और गरीबों से रोजी का अवसर छीनने का निंदनीय काम किया गया है, जो न तो मानवीय दृदृष्टिकोण से स्वीकार्य माना जा सकता है और न ही पीएम मोदी और सीएम योगी की सबका साथ, सबका विकास और सभी को रोजगार की कल्याणकारी नीति के अनुरूप है।

किसी का रोजगार छीनना सबसे बड़ा सामाजिक अपराध

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पालिका के द्वारा ऐसे किसी गरीब को रोजगार से से वंचित न किया जाये, क्योंकि किसी का रोजगार छीनना सबसे बड़ा सामाजिक अपराध है। कहा कि संकट की इस घड़ी में हम चाट बाज़ार के दुकानदारों के साथ खड़े हैं और रोजी-रोटी बचाने के लिए जो भी संघर्ष धरना देकर इन्होंने शुरू किया है, हम उसका समर्थन भी करते हैं।


कहा कि सौ परिवारों की रोजी रोटी के अवसर से जुड़ा टाउनहाल का चाट बाजार खत्म करने के बजाये इन परिवारों की आजीविका के अवसर को स्थायित्व देने के लिए यदि टाउनहाल के मुख्य मार्ग से इनको हटवाया ही जाना है तो इनको टाउनहाल के अंदर ही चाट बाजार बनवाकर स्थान दिया जा सकता है, यहां से यह चाट बाजार हटवाकर नई मंडी में जानसठ रोड ओवर ब्रिज के नीचे स्थान देने का निर्णय जनहित में इसलिए भी नहीं है कि पूर्व के बोर्ड में वहां पार्किंग बनाये जाने पर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उसको समाप्त कराया गया था। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से तत्काल कोई न्यायोचित निर्णय लेने का आग्रह भी किया है।

Next Story