undefined

एम.जी. पब्लिक स्कूल में बाबू हरबंस लाल गोयल को पुष्पांजलि अर्पित

ट्रस्ट चेयरमैन सतीश चन्द गोयल ने बाबू जी के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए गए अनेकानेक कार्यों को याद किया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में बाबू हरबंस लाल गोयल को पुष्पांजलि अर्पित
X

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल जी का 12वां निर्वाण दिवस भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा सामाजिक उत्थान, गरीब कल्याण और धर्मार्थ किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए उनको निरंतरता प्रदान करने का संकल्प लिया गया।


एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल जी का 12वां निर्वाण दिवस सादगी के साथ भावनात्मक वातावरण के बीच मनाया गया। एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष विनीत सिंघल, कमेटी के कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने मंदिर परिसर में स्थित बाबू हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धा भाव से नमन किया। भावांजलि की इस बेला पर ट्रस्ट चेयरमैन सतीश चन्द गोयल ने बाबू जी के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए गए अनेकानेक कार्यों को याद किया।


बाबू जी हरबंस लाल गोयल का जीवन सादगी से परिपूर्ण और समाज एवं धर्म के प्रति सेवा भाव के चिंतन को समाहित करने वाला रहा। इस चर्चा के दौरान उन्होंने बाबू जी के समाजसेवा और धर्मार्थ कार्यों को निरंतरता प्रदान करने की अपनी प्राथमिकता को भी जाहिर किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने भी उनके कार्यों को याद करते हुए उनके आदर्श के साथ समाज, धर्म और जरूरतमंद लोगों की सेवा के प्रति समर्पण पर बल दिया और इसको आगे बढ़ाने का सभी ने संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी देवराज पंवार, सीए अजय अग्रवाल, एडीजीसी विक्रांत राठी एडवोकेट, सत्यवीर सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बाबू हरबंस लाल गोयल जी के निर्वाण दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Story