undefined

PALIKA-रामपुरम में फंसे MI2C कंपनी के कूड़ा वाहन, टायर भी फटा

हाइट और साइड बैरियर लगे होने के कारण बड़े वाहनों को निकलना नामुमकिन

PALIKA-रामपुरम में फंसे MI2C कंपनी के कूड़ा वाहन, टायर भी फटा
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के वाहन से खालापार में हादसे में युवक की मौत हो जाने के कारण पालिका ईओ द्वारा खालापार से बड़े कूड़ा वाहनों के आवागमन पर रोक लगाये जाने के आदेश पर अमल के दौरान वाहनों को प्लांट तक ले जाना दूभर हो गया। कंपनी के दो वाहन नये रूट से ले जाने के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां पर कंपनी के दो वाहन लोगों के द्वारा रास्तों पर लगाये गये बैरियरों में फंस गये, इनमें से एक वाहन का टायर भी फट गया। अब कंपनी ने रामपुरम के गेट वाले मार्ग से वाहन ले जाने से हाथ खड़े कर दिये हैं। नया रास्ता तलाश किया जा रहा है।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने आदेश दिये थे कि कूड़ा वाहनों को खालापार के रास्ते प्लांट तक नहीं ले जाया जायेगा। बड़े कूड़ा वाहनों को प्लांट तक ले जाने के लिए रामपुरम गेट वाला मार्ग नये रूट के रूप में अपनाने पर अमल किया गया तो वहां भारी समस्या खड़ी हो गई। पालिका के साथ काम कर रही एमआईटूसी कंपनी के सेकेन्ड्री प्वाइंट इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि रविवार को ईओ के आदेश पर बड़े वाहनों को रामपुरम गेट वाले मार्ग से प्लांट पर ले जाने का काम किया गया। दो वाहन वहां से भेजे गये, लेकिन दोनों ही वाहन रास्ता नहीं होने के कारण फंस गये।

उन्होंने बताया कि मार्ग पर लोगों ने हाइट और साइड बैरियर लगाये हुए हैं। इस कारण बड़ा वाहन वहां से नहीं निकल सकता है। आगे प्लांट वाले रास्ते से जुड़ने के लिए इस मार्ग पर तीव्र मोड़ होने के कारण भी बड़ा वाहन नहीं जा सकता है। इसी कारण दोनों वाहनों को घंटों की मशक्कत के बाद वहां से निकाला गया। इस दौरान साइड बैरियर का लोहे का गाटर लगने के कारण एक डंपर का टायर भी फट जाने से कंपनी को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि ईओ के निर्देशानुसार सूजडू चुंगी वाला मार्ग भी इसके प्रयोग के लिए देखा जा रहा है। यदि रास्ता सही होगा तो वहां से आवागमन किया जायेगा, लेकिन फिलहाल खालापार से ही कुछ बड़े वाहनों को प्लांट तक भेजा गया है।

Next Story