दीपावली पर लोगों को बधाई देने सड़क पर उतरे मंत्री कपिल और चेयरपर्सन मीनाक्षी
पटरी दुकानदारों और ठिये लगाकार दीये व फूल बेचने वाले लोगों से भी मिलकर उन्होंने उनको त्योहार पर प्यार और भाईचारे का संदेश दिया।
मुजफ्फरनगर। दीपावली के पर्व पर लोगों को पंच उत्सव की खुशियां बांटने और उनको त्योहार की बधाई देने के लिए प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप भाजपा नेताओं, सभासदों और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के बाजारों में निकले और पैदल भ्रमण करते हुए सभी दुकानों पर जाकर व्यापारियों से मिलकर उनको त्योहार की बधाई दी। साथ ही पटरी दुकानदारों और ठिये लगाकार दीये व फूल बेचने वाले लोगों से भी मिलकर उन्होंने उनको त्योहार पर प्यार और भाईचारे का संदेश दिया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल हर साल दीपावली पर्व के अवसर पर शहर के बाजारों में निकलकर व्यापारियों के बीच पैदल भ्रमण करते हुए दुकान दुकान और घर घर जाकर लोगों को त्योहार की बधाईयां देते हैं। इस बार भी उन्होंने ये परम्परा जारी रखी और नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वो पहले नई मंडी में भ्रमण पर निकले। मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मंडी में सबसे पहले मेहता क्लब पहुंचे और यहां लोगों से मिलने के बाद वो वकील रोड, बिंदल बाजार पीठ बाजार, गौशाला रोड आदि क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क कर सभी को दीपावली की बधाईयां दीं।
इसके बाद शहर मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिवचौक पर पहुंचकर भी उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की। यहां गोल मार्किट, दाल मंडी, लोहिया बाजार, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, सर्राफा बाजार, बघरा तांगा स्टैण्ड, शामली रोड पर भ्रमण करते हुए प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर व्यापारियों, दुकानदारों और पटरी पर ठिया लगाने वालों से संपर्क कर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा की सरकारों के कार्यकाल में सभी के विकास और विश्वास के साथ काम किया जा रहा है। त्योहार हमें आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश देने के लिए आते हैं। यह पर्व भी बुराई रूपी अंधकार को दूर कर विकास और समृ(ि का उजियारा करने के लिए आया है। सभी एक दूसरे से मिलकर यह पर्व मनायें।