undefined

पुलिस भर्ती दोबारा करने को लेकर मंत्री कपिल देव ने जताया सीएम योगी का आभार

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर प्रदेश के युवा कर रहे थे दोबारा परीक्षा कराने की मांग

पुलिस भर्ती दोबारा करने को लेकर मंत्री कपिल देव ने जताया सीएम योगी का आभार
X

मुज़फ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी पुलिस परीक्षा दोबारा कराने के आदेश पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जताया सीएम का आभार।

प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव गृह से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी थी जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री योगी ने आज शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। तथा छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित कराए जाने की बात कही हैं।

कपिल देव ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं। अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में तथ्यों की जांच परख के बाद पारदर्शिता के उच्च मापदंडों को ध्यान रखते हुए भर्ती को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही साथ उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।अवगत कराना है कि यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और इस परीक्षा को फिर से कराने को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहें थे।

अभ्यर्थियों का आरोप था कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। परीक्षा देने वाले लाखों नौजवानों ने पेपर लीक होने की शिकायत की थी। जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है। आपको बता दें सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि 17 व 18 फरवरी को सभी जिलों में दो पालियों में हुई थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों में 15,48,969 महिला अभ्यर्थी भी थे। प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस फैसले से युवाओ में ख़ुशी की लहर हैं तथा युवाओं ने अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस' की भाजपा सरकार के काम की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी का आभार व्यक्त कर बधाई दी।

Next Story