undefined

मंत्री कपिल देव ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश

ताराचंद वैदिक पुत्री पाठशाला डिग्री कॉलेज में लोगों से किया एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्नान

मंत्री कपिल देव ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को एक डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के लिए लोगों से संवेदनशील होकर जुड़ने की अपील की। उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधारोपण करने के साथ ही लोगों को अपने अपने घरों के आसपास भी पेड़ लगाने के लिए अनेक प्रकार के पौधे वितरित भी किये। इसके साथ ही उनके द्वारा कॉलेज के छात्राओं को शासन की डिजी शक्ति योजना के तहत टेबलेट वितरित किये।

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को नई मंडी के बालाजी रोड स्थित ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में आयोजित वृक्षारोपण एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कॉलेज की प्राचार्या और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री कपिल देव ने ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी डिजी शक्ति टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को टेबलेट वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।


इसके साथ ही उनके द्वारा कॉलेज परिसर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर पर्यावरण तथा जलवायु संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृक्षारोपण कर सभी से पौधारोपित करने का आह्वान किया। यहां पर मंत्री कपिल देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह अभियान हमें पर्यावरण को अपने माता पिता के तरह संभालने के प्रति संवेदनशील बनाता है। हम सभी को एक पेड़ अपने माता पिता के नाम अवश्य लगाना चाहिए और न केवल लगाना बल्कि उसकी देखरेख करते हुए पर्यावरण का संरक्षण भी करना है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, सचिव होतीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहनी, संयोजक अंकुर गर्ग, मनोज जैन एलजी, लोकेश चंद्रा, प्राचार्या संगीता, संजय मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Story