अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में मंत्री कपिल देव सम्मानित
अग्रबंधुओं से संगठित होकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर समाज की ओर से उनको सम्मानित किया गया।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में अंग्रबंधुओं ने समाज की सेवा करने के लिए सम्मानित किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि नई दिल्ली के पालिका केंद्र संसद मार्ग, एनडीएमसी कंवेशन सेंटर में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित संवाद विकसित भारत-विजन 2047 कार्यक्रम मंे विशिष्ट अतिथि के रूप में रहकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की व्यापारी हित में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा अग्रबंधुओं से संगठित होकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर समाज की ओर से उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सांसद नवीन जिंदल, सांसद नरेश बंसल, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद कमलजीत सहरावत, भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम जाजू, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल व आईवीएफ के पदाधिकारी तथा सदस्य आदि मौजूद रहे।