undefined

गोरखपुर में मंत्री कपिल देव ने की सीएम योगी के साथ मुलाकात

अंतिम चरण में एक जून को गोरखपुर लोकसभा सीट पर होगा मतदान, भाजपा के पक्ष में दिन-राज जुटे कपिल देव

गोरखपुर में मंत्री कपिल देव ने की सीएम योगी के साथ मुलाकात
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। इसके साथ ही लोगों की निगाह चार जून की मतगणना पर टिकी हुई है। अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। इसके लिए गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल कई दिनों से लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मंत्री कपिल देव ने मुलाकात कर चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की और भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

गोरखपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को सवेरे गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने वहां आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की। इससे पूर्व गोरखपुर लोकसभा की जैमानी रेजीडेंसी के निवासियों के साथ चुनावी चर्चा करते हुए नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मान सम्मान बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रमुख व्यवसायी एवम् भाजपा नेता विक्रम चौधरी के आवास पर पूर्व मेयर श्रीमती अंजू चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित प्रबु( जनों की बैठक को संबोधित किया और करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं प्रत्याशी रवि किशन को एक बार फिर संसद भेजने का आह्वान किया। साथ में प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री डॉ. अरूण कुमार भी मौजूद रहे।

Next Story