undefined

जौली गंग नहर से बरामद हुआ लापता मोधू का शव

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घेरा भोपा थाना, दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया

जौली गंग नहर से बरामद हुआ लापता मोधू का शव
X

मुजफ्फरनगर। हरिद्वार की एक कंपनी में काम करने वाले लापता युवक की लाश शनिवार को सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जौली गंगनहर से बरामद कर ली। लाश मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। भारी संख्या में ग्रामीण परिजनों के साथ भोपा थाने पर पहुंचे और हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के साथ भाकियू और दूसरे संगठनों के नेता भी यहां पहुंच गये थे।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी आर्यन उर्फ मोधू हरिद्वार की एक कंपनी में काम करता था। यहीं नजदीक के दूसरे गांव का निवासी राहुल भी हरिद्वार में ही अन्य कंपनी में नौकरी करता है। दो जून को आर्यन उर्फ मोधू अचानक ही लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को उसकी सूचना दी थी। उसकी बरामदगी नहीं होने पर शुक्रवार को परिजन और ग्रामीण पुलिस कार्यालय पहुंचे और धरना दिया था। यहां परिजनों ने एसएसपी के नाम प्रार्थना पत्र देकर उसके लापता होने पर अनेक सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जाहिर की थी।

परिजनों ने पुलिस को की शिकायत में बताया था कि आर्यन और राहुल दो जून को हरिद्वार से अपने गांव के लिए निकले थे। रास्ते में आर्यन की बाइक से किसी गाड़ी वाले के साथ एक्सीडेंट हो गया था। आर्यन ने अपनी फोन पे से गाड़ी वाले को समझौता करते हुए तीस हजार रुपये का भुगतान भी किया था। इसके बाद आर्यन वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसके साथी राहुल की निशानदेही पर आर्यन की बाइक निरगाजनी झाल से बरामद कर ली थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से आर्यन के साथी राहुल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। परिजन आर्यन की हत्या की आशंका जता रहे थे और शनिवार सुबह भोपा पुलिस ने जौली गंगनहर से आर्यन का शव बरामद कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने भोपा थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में वहां पर रहमतपुर से सैंकड़ों ग्रामीण भी पहुंच गये थे और धरना शुरू कर दिया गया। यहां पर भाकियू, आसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी धरने पर पहुंचे। सीओ ने भी मौके पर आकर परिजनों से वार्ता कर उनको समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आर्यन के दोस्त राहुल को भी हिरासत में ले लिया था।

Next Story