मंत्री कपिल देव के आवास पर पहुंची मिथलेश पाल, मिली जीत की अग्रिम बधाई
मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा रालोद गठबंधन से संयुक्त प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल के लिए मंत्री कपिल देव ने प्रचार शुरू कर दिया है।
X
Dilsad Malik26 Oct 2024 12:49 PM GMT
मुजफ्फरनगर। भाजपा-रालोद संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल का स्वागत कर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जीत की अग्रिम बधाई दी।
नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंची मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त प्रत्याशी, पूर्व विधायक मिथलेश पाल का मंत्री कपिल देव ने स्वागत किया।
उन्होंने होने वाले इस उप चुनाव में प्रचंड विजय की अग्रिम बधाई देते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा की। इसके बाद, मंत्री कपिल देव ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी सहित पार्टी पदाधिकारियों के साथ शुक्रताल में बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।
Next Story