undefined

एमएमसी टाइटंस ने जीएनसीसी को हराकर दर्ज की दूसरी जीत

बल्लेबाज ओनिक राणा ने बनाए सर्वाधिका 68 रन, गौरव स्वरूप ने दिया मेन ऑफ द मैच पुरस्कार

एमएमसी टाइटंस ने जीएनसीसी को हराकर दर्ज की दूसरी जीत
X

मुजफ्फरनगर। जनपद की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक प्रमुख मंच और माध्यम के रूप में आकर्षण का केन्द्र बन रहे मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल टी-20 के तीसरे दिन बुधवार को एमएमसी टाइटंस और जीएनसीसी के बीच मैच हुआ, जिसमें एमएमसी टाइटंस ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। बीते दिन टाइटंस को बिन्दल स्ट्राइकर्स ने शिकस्त दी थी, लेकिन आज यह टीम टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी करने में सफल रही है।

स्थानीय चौ. चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर हो रहे एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन एमएमसी टाइटंस और जीएनसीसी के बीच मुकाबला हुआ। टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जीएनसीसी की टीम के सलामी बल्लेबाजों अनिवेश और करण ने पहली विकेट के लिए 58 रन बनाए। मौहम्मद नफीस ने करण को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर जीएनसीसी को पहला झटका दिया। सचिन के 48 और प्रियांश के 36 रनों की बदौलत 20 ओवर में जीएनसीसी ने 172 रन बनाकर एक सटीक और गंभीर लक्ष्य एमएमसी टाइटंस को दिया।


एमएमसी टाइटंस की ओर से दीपक राणा ने 51 और ओनिक राणा के 68 रनों के साथ ही )तिक के शानदार 22 रन एमएमसी टाइटंस की जीत की गाथा लिखने वाले साबित हुए। इन बल्लेबाजों ने अपनी शानदार पारियों में बेहतरीन रन स्कोर बनाकर एमएमसी टाइटंस की जीत आसान कर दी। समापन समारोह में गौरव स्वरूप, करण स्वरूप, संजय शर्मा उपस्थित रहे। सर्वाधिक स्कोर करने वाले ओनिक को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सचिन शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच और )तिक को बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इस मैच में मोहम्मद आदिल रजा, रवि कौशिक निर्णायक की भूमिका निभाई शाहिद ने थर्ड अंपायर के रूप में उपस्थित रहे, ऑनलाइन स्कोरिंग पलक शर्मा ने की। इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद आदि उपस्थित रहे।

Next Story