undefined

सास बनी बेटी की सौतन, दामाद संग लिव इन में रहने की जिद पर अड़ी

सास बनी बेटी की सौतन, दामाद संग लिव इन में रहने की जिद पर अड़ी
X

हरदोई। हरदोई जिले के एक गांव में अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुनकर लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली। यहां एक महिला अपने दामाद के साथ लिव इन में रहने की जिद पर अडी है। परिजनों के समझाने पर भी महिला अपनी जिद पर अडी रही और सारे रिश्ते तोडकर अपने दामाद के साथ चली गई। मामला जिले के अतरौली इलाके का है। जहां के निवासी एक युवक ने 20 जून को अपनी बहन के पति के खिलाफ रहीमाबाद थाने में शिकायत की। युवक ने तहरीर में बताया कि उसका बहनोई उसकी मां को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया। युवक ने पुलिस को बताया कि बहनोई के साथ भागने से पहले मां घर में रखी नकदी और जेवर चुरा ले गई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों की तलाश की। वहीं, बीते बुधवार को पुलिस ने महिला और उसके दामाद को पकड़कर रहीमाबाद थाने ले आई। जहां पुलिस दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया। वहीं, जब पुलिस को लगा कि विवाद बढ़ता ही जा रहा है तो पुलिस ने थाने के बाहर पंचायत कराने का फैसला लिया। इसके बाद रहीमाबाद थाने के बाहर पंचायत हुई। जहां महिला के पति, बेटा-बेटी और पंचों ने बहुत समझाया। सामाजिक मार्यादा की भी दुहाई दी लेकिन वह नहीं मानी। महिला अपने दामाद के साथ लिवइन में रहने की जिद पर अड़ गई। उसकी जिद के आगे पंचायत विफल हुई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने भी हार मान ली और उससे हमेशा के लिए सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए। फिर दोनों पक्षों ने रिश्ते तोड़ने का एक समझौता पत्र लिखकर थाने में दे दिया। महिला के बेटे का कहना है कि बहन ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करना का प्रयास किया था। इलाज के बाद वह बच गई थी और फिर मां तीमारदारी के लिए लंबे समय तक बहनोई के घर पर रूकी थी। तभी दोनों में नजदीकी बढ़ गई और प्रेम हो गया था।

Next Story