ACCIDENT---लालबाग निवासी मां-बेटे की हादसे में मौत
गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना, हेलमेट लगाकर भी नहीं बच सकी मुजफ्फरनगर के विकास की जान
मुजफ्फरनगर/गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार अलसुबह सड़क हादसा हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक चला रहे बेटे ने हेलमेट भी पहना था, लेकिन टक्कर इतनी भयावह थी कि उसकी जान नहीं बच सकी। उनकी बाइक दो पहिया वाहनों के लिए प्रबिंधित इस एक्सप्रेस हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। पुलिस का कहना है कि यह हादसा हवा हवाई रेस्टोरेंट को देखने के चक्कर में हुआ है। मृतक मां बेटा जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी थे। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने गाजियाबाद जाकर दोनों के शवों की शिनाख्त की।
प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के थाना नई मण्डी क्षेत्र के अन्तर्गत लालबाग गांधी कालौनी निवासी युवक विकास मलिक अपनी मां के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली के लिए निकला था। विकास ने हेलमेट लगाया हुआ था। आज सवेरे करीब 5.30 बजे दोनों मां बेटे हादसे का शिकार हो गये। यह हादसा गाजियाबाद के मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे हुआ। गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त ;ट्रैफिकद्ध रामानंद कुशवाहा ने बताया, हादसा मेरठ से आने वाली लेन में मसूरी थाना क्षेत्र स्थित हवा-हवाई रेस्टोरेंट के ठीक सामने हुआ। सुबह करीब 5.30 बजे एक ट्रक मेरठ से दिल्ली की तरफ स्लो मूविंग लेन में धीमी गति से चल रहा था। इस ट्रक के ठीक पीछे एक बाइक आ रही थी। बाइक पर मां-बेटे सवार थे। वे एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया में स्थापित हवाई जहाज माॅडल के रेस्टोरेंट को देख रहे थे। अचानक उनकी तेज स्पीड बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान विकास मलिक ;23द्ध और श्रीमति मुकेश ;47द्ध के रूप में हुई। दोनों मुजफ्फरनगर में नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित लालबाग गांधी काॅलोनी के रहने वाले थे।
रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ये हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे है। इस पर दो पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस हादसे का मुख्य कारण बाइक को एक्सप्रेस-वे पर चलाना रहा है। साथ ही हवाई जहाज को देखने के चक्कर में बाइक सवार ने आगे चल रहे ट्रक पर ध्यान नहीं दिया और ये हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त विकास ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि उनकी मां मुकेश ने हेलमेट पहना हुआ नहीं था। सूचना पर मसूरी थाना पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।