undefined

MEERAPUR-चुनाव प्रेक्षक से मिले सांसद हरेन्द्र मलिक, कहा-धमका रहे भाजपा के लोग

सपा महासचिव बोले-सपा समर्थकों को किया जा रहा परेशान, मीरापुर सीट पर निष्पक्ष उपचुनाव कराने की मांग

MEERAPUR-चुनाव प्रेक्षक से मिले सांसद हरेन्द्र मलिक, कहा-धमका रहे भाजपा के लोग
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तिथि करीब एक सप्ताह आगे बढ़ जाने के कारण भाजपा-रालोद गठबंधन में खुशी का माहौल है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इसका पुरजोर विरोध किया है। ऐसे में मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्थानीय सांसद हरेन्द्र मलिक ने सपा नेताओं के साथ प्रेक्षक से मुलाकात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ बड़े नेता मीरापुर क्षेत्र में सपा समर्थक ग्राम प्रधानों और अन्य लोगों को धमकाने का काम कर रहे हैं, वहीं सपा समर्थकों को सत्ता का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने प्रेक्षक से इस मामले में कार्यवाही करते हुए मीरापुर सीट पर निष्पक्ष तरीके से उपचुनाव कराये जाने की मांग की है।

सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर निर्वाचन आयोग द्वारा यहां भेजे गये चुनाव प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रेसलोन से मिला। इस मुलाकात के दौरान सपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा उनके सम्मुख कुछ शिकायतों को रखते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ बड़े नेता मीरापुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान घूमते हुए सपा समर्थकों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ग्राम प्रधानों को सत्ता का भय दिखाकर खुली धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जो भी गाइड लाइन हैं, व्यवस्था है, वो भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी और इन दलों के नेताओं पर भी सख्ती के साथ लागू की जाये।

उन्होंने कहा कि मीरापुर सीट पर उपचुनाव में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष रहनी चाहिए। सत्ता के दबाव में अफसर काम न करें। इससे माहौल खराब हो सकता है। सांसद हरेन्द्र मलिक ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वो पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ आज चुनाव प्रेक्षक से मिले और क्षेत्र के सपा समर्थकों, ग्राम प्रधानों और कार्यकर्ताओं ने जो कुछ समस्या हमारे सामने रखी हैं, उनको लेकर ही हमने अपनी शिकायत प्रेक्षक को बताई है। क्षेत्र में भाजपा के कुछ लोग सत्ता का भय दिखाकर वोट लेने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि जनता भाजपा के खिलाफ जनादेश का मन बना रही है। यदि जोर जबरदस्ती की जायेगी तो माहौल खराब हो सकता है। पुलिस प्रशासन से हमने यही मांग की है कि निष्पक्षता बनी रहनी चाहिए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट भी उनके साथ मौजूद रहे।

Next Story