undefined

ई रिक्शा चालक शुभम पाल के परिजनों से मिले सांसद हरेन्द्र मलिक

’समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने मृतक शुभम पाल के परिजनों से मिलकरअखिलेश यादव का संदेश दिया

ई रिक्शा चालक शुभम पाल के परिजनों से मिले सांसद हरेन्द्र मलिक
X

मुजफ्फरनगर। गत दिनों मुजफ्फरनगर के कमल नगर निवासी ई रिक्शा चालक शुभमपाल की लुटेरों द्वारा हत्या किए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी हेतु समाजवादी पार्टी प्रतिनिमंडल को 27 अप्रैल को पहुंचने के निर्देश दिए गए थे।

आज प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह प्रदेश सचिव डॉ लाखनपाल महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल ने कमल नगर स्थित मृतक शुभमपाल के शोकाकुल परिवार से भेंट कर उनसे हत्याकांड के साथ परिवार की आर्थिक स्थिति की भी जानकारी लेकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश से अवगत कराते हुए कहा कि बढ़ते अपराधों व दुस्साहसिक घटनाओं से यूपी की लचर कानून व्यवस्था के चलते अनेक लोगों को प्रतिदिन लुट हत्या का शिकार होना पड़ रहा है।

कानून व्यवस्था की कमजोरी से शुभम पाल हत्याकांड जैसे आर्थिक कमजोर लोगों के परिवार बर्बाद हो रहे है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसी जघन्य वारदातों से बेहद व्याकुल है तथा पीड़ित परिवार के साथ है। इस दौरान पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा नेत्री दीप्ति पाल सपा नेता सत्येंद्र पाल,पवन पाल पूर्व जिलाध्यक्ष अपसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी समाजवादी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक अनेश निर्वाल,हुसैन राणा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story