undefined

अखिलेश और डिम्पल से मिले सांसद हरेन्द्र, इकरा से बतियाई अदिति

लखनऊ पहुंची इकरा से की अदिती यादव ने मुलाकात, प्रिया और इकरा में हुई खूब बातचीत

अखिलेश और डिम्पल से मिले सांसद हरेन्द्र, इकरा से बतियाई अदिति
X

मुजफ्फरनगर। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में देश की हॉट सीटों में शुमार शामली जनपद की कैराना और मुजफ्फरनगर जनपद की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीटों से भाजपा के विजय रथ को रोकते हुए बड़ी जीत दर्ज कराने वाले समाजवादी पार्टी के सांसदों इकरा हसन और हरेन्द्र मलिक ने लखनऊ पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश ने यूपी से जीते सभी 37 सांसदों को आमंत्रित किया था। सभी के साथ उन्होंने लखनऊ में मीटिंग की और संसद में आम जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए जनता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करते हुए पूरी रणनीति तय की। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक को अखिलेश यादव ने विशेष तौर पर बड़ी जीत दर्ज कराने के लिए बधाई दी तो वहीं कैराना सीट से अपने पहले चुनाव में जीतकर परिवार की विरासत को मजबूती से साबित करने वाली युवा सांसद इकरा हसन से मिलकर प्रदर्शन की प्रशंसा भी की। डिम्पल यादव ने भी हरेन्द्र मलिक और इकरा हसन से मिलकर जीत की बधाई दी।


लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा सीट ऐसी थी, जहां के चुनाव परिणाम पर पूरे देश की निगाह लगी हुई थी। कैराना में भाजपा ने हमेशा ही पलायन को बड़ा मुद्दा बनाया है, तो वहीं मुजफ्फरनगर सीट कवाल कांड के बाद से ही हॉट बनी रही है। इन दोनों सीटों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी रणनीति के साथ अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। कैराना में सपा का विश्वास हसन परिवार पर कायम रहा और 2022 में मोदी मैजिक के बीच ही जेल में बंद अपने भाई नाहिद हसन को जीत की हैट्रिक लगाने का अवसर प्रदान करने वाली इकरा हसन को प्रत्याशी बनाने का निर्णय सही साबित हुआ। तो वहीं मुजफ्फरनगर सीट पर अखिलेश की हरेन्द्र को ही टिकट देने की जिद ने भी कमाल का परिणाम सामने लाने का काम किया।


मुजफ्फरनगर में हरेन्द्र मलिक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान को 24672 वोटों के अंतर से पराजित किया। हरेन्द्र मलिक ने इस चुनाव में कुल 470721 वोट प्राप्त किये थे। कैराना सीट पर सपा प्रत्याशी इकरा चौधरी ने 528013 वोट प्राप्त करते हुए यहां पर भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को 69116 मतों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। लखनऊ में इकरा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिम्पल यादव के साथ ही दूसरे पार्टी लीडरों से मुलाकात करने के साथ ही अखिलेश यादव के परिवार से भी भेंट की। यहां पर अखिलेश और डिम्पल की बड़ी बेटी अदिति के साथ दोनों की मुलाकात खूब चर्चाओं में हैं।


अदिति ने लोकसभा चुनाव में उनकी जीत को लेकर भी बातचीत की और बधाई दी। इस दौरान इकरा के साथ 18वीं लोकसभा की सबसे युवा सांसद 25 वर्षीय प्रिया सरोज एडवोकेट भी मौजूद रहीं। प्रिया सरोज ने भी इकरा की तरह ही अपने पिता की विरासत को अपने पहले ही चुनाव में जीत के साथ संभालने का काम किया है।


प्रिया के पिता तूफानी सरोज गाजीपुर जनपद की सैदपुर और मछलीशहर लोकसभा सीटों से तीन बार सांसद निर्वाचित रहे हैं। वर्तमान में वो जौनपुर जनपद की केराकत विधानसभा से विधायक हैं। तूफानी सरोज 1999 और 2004 में सैदपुर तथा 2009 के चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट से विजयी रहे थे। अपने पिता की मछलीशहर सीट प्रिया ने भाजपा के बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से पराजित कर वापस छीनी है। प्रिया को इस चुनाव में 451292 वोट प्राप्त हुए हैं। पुष्पेन्द्र के साथ प्रिया 18वीं लोकसभा में सबसे युवा सांसद हैं, वो 25 साल की आयु में संसद पहुंची हैं। इकरा की आयु 28 वर्ष है। प्रिया और इकरा के बीच इस मुलाकात के दौरान घनिष्ठता बढ़ती नजर आई।

Next Story