अपने फर्जी सोशल अकाउंट से परेशान हुई सांसद इकरा हसन
यू ट्यूट, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चल रहे 92 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के यूआरएल की सूची शामली पुलिस को सौंपी
शामली। कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन के नाम से सोशल मीडिया पर सैकड़ांे की संख्या में अकाउंट चल रहे हैं। जिनसे परेशान होकर सपा सांसद इकरा हसन ने शामली पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उनके नाम से जो भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चल रहे हैं, उनको बंद कर दिया जाए। फिलहाल सपा सांसद इकरा हसन की ओर से 92 सोशल मीडिया अकाउंट के यूआरएल की सूची शामली पुलिस को सौंप गई है, जिन्हें बंद कराने के लिए कहा है।
एसएसपी के नाम सांसद इकरा हसन का पत्र लेकर इस सम्बंध में सपा सांसद के प्रतिनिधि मनोज राणा ने एसएसपी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कैराना से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन सोशल मीडिया पर काफी प्रसि( हैं। उसी ख्याति का फायदा उठाते हुए अनेकों अज्ञात व्यक्तियों ने उनके नाम से सैकड़ों की संख्या में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बना दिए। यह सभी अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाए गए हैं।
सपा सांसद इकरा हसन के प्रतिनिधि मनोज राणा ने कैराना कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने 92 सोशल मीडिया अकाउंट की सूची पुलिस को सौपी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन सपा सांसद इकरा हसन के नाम से सैकड़ों की संख्या से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट चल रहे हैं, उन्होंने इन सभी अकाउंट्स को बंद करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। मनोज राणा ने बताया कि सैकड़ों की संख्या से ज्यादा में सोशल मीडिया पर सांसद इकरा हसन के नाम से अकाउंट चल रहे हैं, किसी सोशल मीडिया अकाउंट से कोई गलत पोस्ट ना हो जाए, इसलिए उन्होंने इन्हें बंद करने की शिकायत दर्ज कराई है और जो सोशल मीडिया अकाउंट्स इकरा हसन के ओरिजिनल है, उनकी सूची भी पुलिस को सौंप गई है। सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया कि सांसद की ओर से शिकायत मिली है, जिसको तत्काल रूप से साईबर सेल को जांच के लिए सौपा गया है।