undefined

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बाबा साहेब और लालाजी की प्रतिमाओं पर की साफ-सफाई

नगरपालिका के द्वारा अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर चलाया स्वच्छता अभियान

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बाबा साहेब और लालाजी की प्रतिमाओं पर की साफ-सफाई
X

मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अपै्रल को लेकर शासन के निर्देश पर महापुरुषों के स्मारकों और प्रतिमा स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपालिका परिषद् के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें खुद पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों के साथ मिलकर डॉ. अम्बेडकर और लाला लाजपत राय की प्रतिमाओं पर जाकर साफ सफाई की और धुलाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया गया।


14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पूरे देश में हर्षाेल्लास से मनाई जाएगी, जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का अभियान शुरू हुआ है। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने रविवार को कचहरी गेट पर स्थित भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर के स्मारक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा की धुलाई अपने हाथों से करते हुए साफ सफाई की और माल्यार्पण किया। इसी तरह उनके द्वारा प्रकाश चौक पहुंचकर वहां पर लाला लाजपत राय की प्रतिमा की भी साफ सफाई स्वयं अपने हाथों से की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सोमवार को डॉ. अम्बेडकर की जयंती पूरे देश में मनाये जाने की तैयारी चल रही है। पालिका के स्तर से शहर के सभी स्मारकों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की देखरेख लगातार की जाती है। आज यहां पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इसके लिए विश्ेाष रूप से सफाई कर्मियों की टीमों को लगाया गया है। सवेरे झांसी की रानी पार्क, देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पालिका कर्मियों की टीमों ने साफ सफाई की।


कहा कि हमारे महापुरुषों की प्रतिमाएं केवल शिलाएं नहीं, बल्कि प्रेरणा की जीवंत प्रतीक हैं। उनकी स्वच्छता और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है। प्रशासन की यह पहल न केवल सफाई के प्रति जागरूकता फैला रही है, बल्कि नई पीढ़ी को भी इतिहास और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो हर किसी को उनके अधिकार के लिए आवाज उठाने की ताकत प्रदान करता है। उन्होंने सभी से देश के महापुरुषों के जीवन संघर्ष को जीवन में एक आदर्श के रूप में आत्मसात करने की अपील भी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद कुसुमलता पाल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, व्यापारी नेता शलभ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story