भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या, मास्टर माइंड युवती गिरफ्तार
मोदीनगर पुलिस ने बीती 24 अगस्त को मोदीनगर इलाके में हुई अक्षय सांगवान की हत्या के मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता और मास्टरमाइंड 15 हजार की इनामी रूबी को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद। भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या के आरोप में मास्टर माइंड युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार मोदीनगर पुलिस ने बीती 24 अगस्त को मोदीनगर इलाके में हुई अक्षय सांगवान की हत्या के मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता और मास्टरमाइंड 15 हजार की इनामी रूबी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि अक्षय सांगवान ने रूबी नाम की महिला के भाई की एक साल पहले हत्या की थी। इसका बदला लेने के लिए रूबी ने अक्षय सांगवान की 24 अगस्त को टिबड़ा रोड पर गोलियों से भून हत्या कर दी थी। 15 हजार की इनामी रूबी पत्नी विकास निवासी कृष्णाकुंज तिबड़ा रोड को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। इस हत्यकांड में 5 आरोपी अभी भी फरार हैं। इनमें से तीन आरोपियों पर 15 हजार का इनाम घोषित है और 2 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर ऐप्लिकेशन डाली है। उन्होंने बताया कि अभी नामजद के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं जो सामने आ रहे हैं। इस पूरे मामले में अभी विवेचना जारी है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।