undefined

मुजफ्फरनगर....12 घंटे के भीतर लूट का खुलासा, आरोपी पकड़ा

गाजियाबाद से रूड़की जा रही महिला और बेटी संग कार चालक ने की थी लूटपाट, महिला ने रतनपुरी थाने में दर्ज कराया था अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा, पुलिस ने पर्दाफाश कर बरामद किया लूट का माल

मुजफ्फरनगर....12 घंटे के भीतर लूट का खुलासा, आरोपी पकड़ा
X

मुजफ्फरनगर। अपनी बेटी के साथ गाजियाबाद से रूड़की जा रही महिला को एक कार किराये पर करना भारी पड़ गया। इस कार चालक ने थाना रतनपुरी क्षेत्र में नहर के पुल के पास सुनसान इलाके में आकर महिला और उसकी बेटी के साथ लूटपाट की और उनका सारा सामान लेकर फरार हो गयां इस अज्ञात कार चालक के खिलाफ महिला ने पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर इस लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए कार चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही महिला और उसकी बेटी से लूटा गया सारा सामान बरामद कर सराहना बटोरी है। पुलिस ने आरोपी टैक्सी ड्राइवर द्वारा महिला से लूटे गये जेवरात, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद कर महिला को सौंप दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना रतनपुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि सठेडी गांव के पास नहर पुल के नीचे एक महिला और उसकी बेटी को लूट लिया गया है। इस मामले में पीड़िता रेनू भल्ला पत्नि स्व. बिटटू निवासी बी-41 डीएलएफ राणा अग्रवाल भोपरा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद द्वारा थाना रतनपुरी में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। रेनू ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 05 अक्टूबर को अपनी बेटी रितिका के साथ मोहननगर से रूड़की जाने के लिए निकली थी, रास्ते में मोहननगर पर ही एक गाडी संख्या यूपी16-एफटी-4567 का ड्राईवर नाम पता नामालूम के द्वारा उनके पास आकर गाजियाबाद से रूडकी जाने के लिए बात की और रुड़की तक का किराया 1900 रुपये तय किया। किराया तय होने पर चालक ने उनको गाडी में बैठा लिया गया।

महिला के अनुसार जब वह सठेडी गाँव मे हाईवे के नीचे पहुंचे तो कार चालक ने उनको चाकू दिखाकर रेनू की अगूँठी, गले की चैन तथा मोबाईल फोन ओप्पो व बेटी का मोबाईल एप्पल आई फोन-13 व कार में रखी सामान की अटैची लाल रंग जिसमे पहनने के कपडे को लूट कर फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी थी। सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस कार चालक को सठेडी नहर पुल बैरियर से गिरफ्तार कर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया।

थाना प्रभारी रतनपुरी इंस्पेक्टर मिथुन दीक्षित ने बताया कि पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया और इस घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी तथा 12 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल धानुक पुत्र जय गोपाल निवासी इन्द्रा नगर कालोनी देवबन्द जनपद सहारनपुर, हाल निवासी गली गोल चक्कर बहलोलपुर पुस्ते वाली गली थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर है। उसकी कार भी बरामद कर ली है। लूट का खुलासा कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथुन दीक्षित के साथ ही उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, उप निरीक्षक शिवराज तोमर, उप निरीक्षक रईस खाँन, कांस्टेबल रवि कुमार, मनीष हूण और राजीव कुमार शामिल रहे।

Next Story