नाहिद का प्रदर्शन अवैध घोषित, कैराना की सीमाएं सील, सपा नेताओें की धरपकड
कैराना विधायक नाहिद हसन द्वारा कोतवाली प्रभारी कैराना को धमकाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में सपा के आज जेल भरो आंदोलन को अवैध घोषित किए जाने के बाद प्रशासन और सपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के हालात बने हैं।
शामली। कोतवाली में घुसकर सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन द्वारा कोतवाली प्रभारी कैराना को धमकाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में सपा के आज जेल भरो आंदोलन को अवैध घोषित किए जाने के बाद प्रशासन और सपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के हालात बने हैं। कैराना की सीमा को पूरी तरह सील करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई हैै। दूसरी ओर धरपकड के चलते मुजफ्फरनगर में सपा नेता साजिद हसन और डाॅ. इसरार अलवी को पुलिस ने देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया।
सपा कार्यकर्ताओं के कैराना कूच पर शिकंजा कसते हुए कल से ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी चैकन्ने हैं। आज जेल भरो आंदोलन की घोषणा के चलते कैराना की सीमाएं सीलकर वहां अतिरिक्त प ुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नाहिद के समर्थन में कैराना कूच की तैयारी में जुटे मुजफ्फरनगर के कई सपा नेताओं के घर पर दबिश में दो नेताओं साजिद हसन और डाॅ इसरार अलवी को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर प्रशासन से गिरफ्तारी व धरने की अनुमति निरस्त किये जाने के बावजूद सपा विधायक नाहिद हसन अपने फैंसले पर अडिग नजर आ रहे हैं। इसके उन्होंने क्षेत्र में घूमकर समर्थकों से साथ खड़े होने का आह्वान किया। वहीं, विधायक के आंदोलन के ऐलान को लेकर पुलिस-प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। कैराना में फोर्स तैनात करते हुए हर गतिविधियों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। कैराना की सीमाएं सील कर बैरिकेटिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि उन्हें रोका जा सके। विधायक ने प्रशासन को 50 हजार लोगों के साथ में आर्यपुरी स्थित सेलर में धरना व गिरफ्तारी देने के लिए अनुमति हेतु पत्र दिया था, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें कोविड-19, धारा-144 लागू होने व त्योहारों के चलते अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद भी विधायक जेल भरो आंदोलन पर अटल हैं। विधायक के जेल भरो आंदोलन पर अटल होने के चलते पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु कैराना के चैक बाजार सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं, अधिकारी क्षेत्र की पल-पल की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
शामली एसपी नित्यानंद रॉय ने बताया कि जब भी कोई ऐसे हालात बनते हैं, जिनमें पुलिस एक्शन की जरूरत पड़ती है, तो उससे पुलिस द्वारा माॅक ड्रिल किया गया। उन्होंने बताया कि सपा विधायक की घोषणा के मद्देनजर पुलिस फोर्स पर्याप्त मात्रा में कैराना और आसपास के स्थानों पर लगाई गई है। जैसे भी हालात सामने आएंगे, उन्हें संभाला जाएगा। विधायक की सभा और आंदोलन अवैध घोषित किया गया है, जिसकी कोई परमिशन भी नही है। इसके चलते इस तरह की सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है।