undefined

उद्योगों की लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग, मंत्री कपिल देव को दिया ज्ञापन

उद्योगों की लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग, मंत्री कपिल देव को दिया ज्ञापन
X

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्ध के मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में आईआईए के एक प्रतिनिधिमंडल की विशेष भेंटवार्ता उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से उनके मुजफ्फरनगर निवास पर हुई।

इस भेंट वार्ता में आईआईए के स्पेशल इनवाइटी सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर विपुल भटनागर- कुशपुरी-अश्वनी खंडेलवाल, सह सचिव दीपक सिंघल-उमेश गोयल और ज्वाइंट पीआरओ राज शाह आदि उपस्थित रहे। चैप्टर चैयरमैन पवन कुमार गोयल ने मंत्री कपिल देव के समक्ष उद्योगों के लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड किये जाने की मांग को रखते हुए ज्ञापन दिया और मंत्री से इस मुद्दे को मुख्य मंत्री जी के समक्ष रखने व हल कराने का अनुरोध किया।


सीईसी मेंबर विपुल भटनागर ने मंत्री कपिल देव को लीज होल्ड भूमि से होने वाली समस्याओ से अवगत कराया साथ ही कुशपुरी ने बताया की फ्री होल्ड भूमि करने से सरकार को स्टांप ड्यूटी से राजस्व में भारी बढ़ोतरी भी होगी। मंत्री कपिल देव ने आईआईए की इस मांग को सरकार के समक्ष रखने एवं पूर्ण सहयोग देने का भरोसा व्यक्त करते हुए आईआईए के प्रयासों की सराहना की और कहा की आपके इस विषय को पुरजोर तरीके से रखने के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से आपकी भेंट करवाऊंगा, लेकिन उससे पहले प्रमुख सचिव से भी आपके शीर्ष नेतृत्व की एक मीटिंग फिक्स करवाकर इस कार्य को करवाने का पूर्ण प्रयास करूंगा। इसके लिए आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री कपिल देव का आभार जताया।

Next Story