मीरापुर उप चुनाव में वोट नहीं डालेंगे धनगर समाज के वोटर
धनगर समाज महासंघ ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर जताया रोष, प्रदर्शन कर डीएम के नाम दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने जा रहे मतदान को लेकर बहिष्कार के स्वर भी उठने लगे हैं। धनगर समाज ने जातिगत प्रमाण पत्र शासनादेश होने के बावजूद भी तहसीलों से निर्गत नहीं कराये जाने पर आक्रोश जाहिर करते हुए शनिवार को कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएम के नाम दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में धनगर समाज के मतदाता वोट नहीं डालेंगे।
अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सभासद अरविंद धनगर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार सिंह धनगर, राजपाल सिंह, आशीष कुमार आदि के साथ शनिवार को सवेरे कचहरी पहुंचे और डीएम दफ्तर पर समाज के लोगों को जातिगत प्रमाण पत्र जारी नहीं कराये जाने की समस्या उठाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान महासंघ के नेताओं ने डीएम के नाम एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि धनगर जाति के लोग जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारी संख्या में निवास करते हैं। मीरापुन विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है। राष्ट्रीय सचिव अरविंद धनगर ने कहा कि इस क्षेत्र के गांव चूडियाला, सलारपुर, मोरना, बेहडा थ्रू, बेडा, हासमपुर, कुतुबपुर और खेड़ी में धनगर समाज के लोगों की संख्या बहुतायत में हैं। इन गांवों के धनगर समाज के व्यक्तियों के धनगर जाति के प्रमाण पत्र तहसील प्रशासन द्वारा निर्गत नहीं किये जा रहे हैं, जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ऐसे में अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ ने निर्णय लिया है कि धनगर जाति के प्रमाण पत्र निर्गत न होने के कारण मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में धनगर समाज के मतदाता मतदान का बहिष्कार करते हुए वोट नहीं डालेंगे।