undefined

श्री महाकाली मंदिर में बसंत पंचमी पर स्वरूप परिवार ने की प्राण प्रतिष्ठा

श्री महाकाली मंदिर में बसंत पंचमी पर स्वरूप परिवार ने की प्राण प्रतिष्ठा
X

मुजफ्फरनगर। बसंत पंचमी के उत्सव भरे वातावरण के बीच ही शहर के काली नदी रोड स्थित श्री महाकाली मंदिर में नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शंकर स्वरूप के साथ पूरे स्वरूप परिवार द्वारा किया गया। इस दौरान पूरे विधि विधान से मंदिर में नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे और हवन तथा पूजन में भाग लिया।

शहर के काली नदी घाट पर श्मशान घाट के पास स्थित श्री महाकाली मन्दिर आत्म बोध योग आश्रम में नये विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 27 जनवरी से मूर्तियों की स्थापना का कार्य कराया जा रहा था। बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। यहां पर हुए प्राण प्रतिष्ठा हवन में मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी शंकर स्वरूप बंसल ओर उनकी पत्नी रीना बंसल ने आहूति दी। इस दौरान स्वरूप परिवार से नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, अरूण स्वरूप, नीता स्वरूप, चारू व अजय स्वरूप, नीलम व मनोज स्वरूप, अंशु व अनुज स्वरूप, अमिता व सौरभ स्वरूप बंटी, अन्नू व विकास स्वरूप उर्फ बब्बल, पल्लवी व वैभव स्वरूप, स्वाति व अभिनव स्वरूप, वसुन्धरा व राघव स्वरूप, श्वेता व केतन स्वरूप, रि(ि व माधव स्वरूप, कनिका व करण स्वरूप, आकांक्षा व कार्तिक स्वरूप, अनुश्रुति व कुश स्वरूप, सि(ार्थ स्वरूप, अक्षत स्वरूप, गौरी, वारूणी, नन्दिनी, शौर्य, आ(या, कैरवी, राईसा और गौरवी के अलावा रामकुमार यादव, अनिल लोहिया, सतीश त्यागी सहित सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर पूजन किया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Next Story