किवाना पहुंचे मंत्री जयंत और अनिल कुमार ने मृतक को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। जनपद शामली के गांव किवाना में बसपा के पूर्व विधायक रहे बलबीर सिंह किवाना के परिवार और बसपा से ही जुड़े रहे दलित समाज के नेता पूर्व प्रधान नन्दू प्रसाद के परिवार में युवाओं की आकस्मिक मौत के कारण केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी और यूपी सरकार के मंत्री अनिल कुमार रालोद विधायक और पार्टी नेताओं के साथ गांवों में पहुंचे और दिवंगत युवाओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की।
#शामली_किवाना
— ANIL KUMAR (@AnilKumarMZN) February 6, 2025
आज गाँव किवाना में पूर्व विधायक श्री बलबीर सिंह के भतीजे श्री बिजेंदर मलिक के सुपुत्र व दलित समाज जिम्मेदार श्री नंदू प्रधान के सुपुत्र के आकस्मिक निधन होने पर मा0 केंद्रीय मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार)चौधरी जयंत सिंह जी ने इनके गाँव पहुँच कर परिवारजनों की बीच अपनी शोक… pic.twitter.com/QjjYMJGYgM
बता दें कि बसपा से पूर्व में विधायक रहे कांधला थाना क्षेत्र जनपद शामली के गांव किवाना निवासी बलबीर सिंह के भतीजे बिजेंदर मलिक के पुत्र का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। वहीं पूर्व प्रधान और दलित समाज के नेता किवाना निवासी पूर्व प्रधान नंदू प्रसाद के पुत्र सोनू ने भी विगत दिवस आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने पेड़ से लटका शव बरामद किया था। सोनू की बहन की 12 फरवरी को शादी होनी तय थी, लेकिन परिवार में मौत होने से मातम हो गया। गुरूवार को किवाना गांव में केन्द्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और विधायक शामली प्रसन्न चौधरी तथा रालोद नेताओं के साथ पहुंचे और पूर्व विधायक बलबीर किवाना के आवास पर जाकर दिवंगत युवा को श्र(ा सुमन अर्पित किये। वहीं दोनों मंत्री और रालोद नेताओं ने गांव में ही पूर्व प्रधान नंदू प्रसाद के घर पहुंचकर भी परिवार घटित घटना पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त करने के साथ ही परिवाजनों को ढांढस बंधाया।