व्यापारियों ने शिव चौक पर किया प्रदर्शन, करारा जवाब देने की मांग
मुजफ्फरनगर। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरूवार को भी लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मृतकों के लिए प्रार्थना की और आतंकियों के खिलाफ करारा जवाब देने को सख्त निर्णय लेने की मांग की गई। ऐसे में व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के साथ व्यापारियों ने भी शिव चौक पर प्रदर्शन कर शोक व्यक्त किया और आक्रोश भी जताया।
संयुक्त व्यापार संघ समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग के साथ ही एवं हादसे में हताहत हुए मृतकों को श्र(ांजलि व्यक्त की गई। कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने कायरता पूर्ण काम किया है। पाकिस्तान को तो मुजफ्फरनगर के दिलेर ही मटियामेट कर देंगे, जब तक आतंकियों को पकड़कर उन्हीं की भाषा में जवाब नहीं दिया जाता, तब तक देशवासी सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे।
संयोजक सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि कायरता पूर्ण कार्य के लिए आतंकवाद कि हम घोर निंदा करते हैं। सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को ऐसे सबक सिखाएं जिससे आतंकवाद सर न उठा सके। संयोजक राकेश त्यागी व शलभ गुप्ता द्वारा भी घटना की घोर निंदा करते हुए आतंकियों को कठोर सजा देने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में सुरेंद्र मित्तल, सुनील तायल, सचिन शर्मा, जनार्दन विश्वकर्मा, तरुण मित्तल, राजकुमार कालरा, विजय प्रताप सिंह, भूपेंद्र गोयल, राजेश भाटिया, विजय बाटा, हिमांशु गोयल, अश्विनी सिंगल, विनीत धीमान, रोबिन सिंघल, आकाश अग्रवाल, शिवकुमार सिंगल, विजय कुच्छल, उदित किंगर, अभिनव वर्मा, अनिल सिंघल, विशाल जैन, कुलदीप मित्तल, विश्वजीत त्यागी, शशांक तायल, जयेंद्र प्रकाश, हरिओम शर्मा, दीपक मित्तल, मयंक बंसल, हर्षद महेश्वरी सहित अनेकांे पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।