सैदपुर प्रकरण में पांच महिलाओं सहित नौ आरोपी गिरफ्तार
आतिशबाजी के विवाद में दूसरे समुदाय के लोगों ने बारातियों की कर दी थी पिटाई, 64 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है एफआईआर
मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस ने गुरूवार को सैदपुर गांव में बारात पर पथराव और मारपीट करने के प्रकरण में पांच महिलाओं सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से 10 नामजद सहित कुल 64 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस द्वारा पूरी रात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाती रही।
बता दें कि सैदपुर खुर्द गांव में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस हिंसक घटना में पुलिस ने 14 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। बारातियों पर हमले का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भारी भीड़ नजर आ रही है और लोग बारातियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं। बता दें कि गुरूवार को शादी की खुशी में बाराती पटाखे फोड़ रहे थे, तभी पटाखों की चिंगारी गांव के ही सरताज नामक व्यक्ति के लकड़ी के ढेर में जा गिरी, जिससे आग लग गई। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस बात को लेकर सरताज के परिवार और बारातियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह विवाद गाली-गलौज और फिर हाथापाई तक पहुंच गया। स्थिति और बिगड़ गई जब गांव के 10-15 युवकों ने एकजुट होकर बारातियों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बारातियों को पीटा, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में कुछ महिलाओं की भूमिका भी सामने आई थी, जिनमें तीन महिलाओं को नामजद किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही तितावी थाना प्रभारी मानवेंद्र भाटी, भौराकलां थाना प्रभारी पवन कुमार और सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें देनी शुरू कर दी हैं। एसपी सिटी आदित्य बंसल ने शुक्रवार को बताया कि सैदपुर कलां प्रकरण में तितावी पुलिस के द्वारा पांच महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इसमें 10 लोग नामजद किये गये हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का काम पुलिस कर रही है।