undefined

अब यूपी में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अगस्त व 18 सितंबर को अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं सख्ती से रोकने के लिए निर्देश दिए थे।

अब यूपी में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी चल रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए प्रदेश के गृह विभाग ने कानून विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है।

याद रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अगस्त व 18 सितंबर को अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं सख्ती से रोकने के लिए निर्देश दिए थे। गृह विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए गए थे। लव जेहाद के लगातर सामने आ रहे मामलों को लेकर योगी सरकार इस मुद्दे पर सख्त हुई और गलत तरीके से धर्म प्रदर्शन कर लड़कियों को धोखे में रखकर शादी करने के मामलों को लेकर एक्शन लेने को कहा।

राज्य विधि आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिछले साल एक रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें जबरन धार्मिक रूपांतरणों की जांच करने के लिए एक नया कानून सुझाया गया था। आयोग ने विचार जताया था कि मौजूदा कानूनी प्रावधान धार्मिक रूपांतरण की जांच करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इस गंभीर मामले पर कुछ अन्य राज्यों की तरह एक नए कानून की जरूरत है। 268 पेज की रिपोर्ट में जबरन धर्मांतरण, धर्म के अधिकार पर अंतर्राष्ट्रीय करार, पड़ोसी देशों और भारत में धर्मांतरण विरोधी कानूनों के बारे में समाचार पत्रों की कतरनें शामिल थीं।

याद रहे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया था कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे न्यायालय के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा।

Next Story