पत्रकारों के रंगोत्सव होली मिलन में अफसरों और नेताओं ने खूब लगाये ठहाके
मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित होली मिलन में खूब उड़ा रंगो गुलाल
मुजफ्फरनगर। पत्रकारों ने जिले के अफसरों और राजनेताओं के साथ मिलकर होली के उल्लास के बीच मनाये गये रंगोत्सव मिलन समारोह में जमकर मस्ती की। इस दौरान नेताओं और अफसरों ने भी चुटकुले सुनाकर हंसी ठिठोली की इस परम्परा को नई ताजगी प्रदान करते हुए जमकर ठहाके लगाये और लगवाये।
मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के द्वारा बुधवार को गांधी कालोनी लिंक रोड स्थित एक बैंकट हॉल में होली के रंग पत्रकारों के संग रंगोत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी और डीएम उमेश मिश्रा, पूर्व विधाक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। यहां पर कार्यक्रम में पूरी मस्ती और होली की खुमारी छाई नजर आई।
इस दौरान अतिथियों और सभी पत्रकारों को कार्यक्रम में पधारने पर चंदन का तिलक और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। पत्रकारों ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट करते हुए टोपी भी पहनाई और रंग व गुलाल लगाकर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि होली का पर्व आपसी सद्भाव और प्रेम का संदेश देता है। सभी त्यौहार हमें मिल जुलकर मनाने चाहिए। यह समाज को उल्लास और उमंग की ओर ले जाता है। इसके साथ ही उन्होंने भी हल्के फुल्के अंदाज में हंसी ठिठोली की। डीएम सहित अन्य अतिथियों ने भी बातों ही बातों में सभी को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन अंजु अग्रवाल, डॉ. सुभाष चन्द शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, विधायक पति अमरनाथ पाल, उद्योग पति कुशपुरी, रघुराज गर्ग, अभिषेक अग्रगवाल, पूर्व सभासद विपुल भटनागर के अलावा रविन्द्र चौधरी, अरविंद भारद्वाज, दिवाकर झा, आनंद प्रकाश, मदन बालियान, शरद गोयल, सलेकचंद पाल सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन वरिष्ठ पत्रकार )षिराज राही एवं वशिष्ठ भारद्वाज ने किया।